
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक लेटर लिखकर नाराजगी जताई है। गड़करी ने अपने लेटर में लिखा है कि वाशिम जिले में शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा नेशनल हाईवे (National Highway) के काम में रुकावटें डालने और तोड़-फोड़ कर रहे हैं।
नितिन गडकरी ने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ता कॉन्ट्रैक्टरों की मशीनों और सामानों को तोड़फोड़ और जलाकर अधिकारी, कर्मचारी और मजदूरों के दिलों में दहशत पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में दखल रहा तो हमारे मंत्रालय को महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्गों पर काम को मंजूरी देने पर विचार करना होगा।
इसे भी पढे़ं- लद्दाख में चीन के खिलाफ बहादुरी दिखाने वाले 20 ITBP के जवान पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री से सम्मानित
वहीं सोशल मीडिया में भी इसे लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। एक यूजर्स ने कहा- गडकरी ने शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा एनएच परियोजनाओं पर काम करने वाले ठेकेदारों को परेशान करने की शिकायत की है। वाशिम जिले में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नक्सलियों की तरह रिश्वत न देने पर जेसीबी और महंगी सड़क मशीनरी उपकरण जला दिए हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.