महाराष्ट्रः शिवसेना के राउत का दावा, 25 सालों तक रहेगा हमारा सीएम

 शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत का बयान सामने आया है। महाराष्ट्र में 25 साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री  बनने की बात कह दी है। शिवसेना नए गठबंधन के लिए सारे मुद्दों पर रायशुमारी कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2019 6:05 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच एक बार फिर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में 25 साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री  बनने की बात कह दी है। दरअसल शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब संजय राउत से पूछा गया कि क्या वे एनसीपी के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है तो क्या शिवसेना का उम्मीदवार मुख्यमंत्री पांच साल के लिए होगा या एनसीपी और शिवसेना ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर ही आगे बढ़ेगी। इस पर राउत ने कहा कि आप 5 साल की क्यों बात करते हैं, हम तो चाहते हैं कि शिवसेना का मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में 25 साल तक हो। 

शिवसेना सीएम पद की मांग पर अड़ी

Latest Videos

कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद जब संजय राउत लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। इस दौरान ही महाराष्‍ट्र के अगले मुख्‍यमंत्री को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सूबे में मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही बनेगा। 

भाजपा पर लगाया वादा तोड़ने का आरोप 

पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र की सियासत पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। जिसके बाद जवाब देते हुए राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उनके साथ बंद कमरे में हुई बातों को प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचाया गया नहीं तो यह हालात नहीं होते। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव से पहले बालासाहेब के कमरे में हुई बीजेपी व शिवसेना की बैठक की बात दोहराते हुए बीजेपी पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नमस्कार-प्रणाम...गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
सुबह 4.45 बजे अभिनेता गोविंदा को कैसे लगी गोली? ये है वो सबसे बड़ी वजह
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए