विधायकों को दिलाई जा रही शपथ, सुप्रिया सुले ने संभाला मोर्चा, अजित और आदित्य का गले लगाकर दी बधाई

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया है। जिसके लिए विधानसभा का विशेष बुलाया गया है। जिसमें विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है।प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलंबकर सभी विधायकों को शपथ दिला रहे हैं।

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चले सियाली ड्रामे का अंत हो गया । जिसमें शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया है। जिसके लिए विधानसभा का विशेष बुलाया गया है। जिसमें विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। जिसमें महाराष्ट्र के सभी विधायक राजभवन पहुंचे।  जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलंबकर सभी विधायकों को शपथ दिला रहे हैं। 

फडणवीस ने ली शपथ

Latest Videos

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक पद की शपथ ले ली है, अब सभी विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। फडणवीस के बाद छगन भुजबल, अजित पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट समेत अन्य विधायकों ने शपथ ली। 

सुप्रिया सुले ने किया स्वागत 

विधानभवन पहुंचे विधायकों का सुप्रीया सुले ने स्वागत किया। जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया। साथ ही विधानभवन पहुंचे भाई अजित पवार का गले लगाकर स्वागत किया। 

आदित्य ठाकरे को दी बधाई

नवनिर्वाचिक विधायकों के स्वागत में जुटी शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने आदित्य ठाकरे का गले लगकर स्वागत किया और बधाई दी।  गौरतबव है कि उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना होगा। यानी उद्धव को बहुमत साबित करने के लिए सात दिन का समय मिला है। 

बुलाया गया है विधानसभा का विशेष सत्र 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज यानी बुधवार की सुबह 8 बजे विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया है। इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर को शपथ दिलाएंगे, जिसके बाद विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बुधवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही थी, वहीं उससे पहले सभी विधायकों को शपथ दिलवाने को कहा था। 

अबकी बार उद्धव सरकार

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फडणवीस ने बहुमत ना होने की बात कही और पद छोड़ दिया। इसके बाद कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार बनना तय हो गया। देर शाम तीनों पार्टियों की बैठक हुई और उद्धव ठाकरे को नेता चुन लिया गया. उद्धव ठाकरे 28 नवंबर, शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें