
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने जनता को फ्रीबीज बांटने का काम शुरू किया है। हालांकि, दो विभागों ने नोटिस जारी करते हुए साफ कहा है कि संजीवनी और महिला सम्मान योजना जैसी कोई स्कीम ऑफिशियल नहीं है। इसके लिए जो भी रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, वो सभी भ्रामक हैं। बता दें कि दिल्ली चुनाव से ठीक पहले स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग का ये बयान इसलिए भी काफी अहम है, क्योंकि आप के कार्यकर्ता इन दोनों योजनाओं को लेकर बड़े स्तर पर रजिस्ट्रेशन कैम्पेन चला रहे हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने 'संजीवनी योजना' को लेकर कहा- दिल्ली के लोगों के बीच संजीवनी योजना नाम से एक कथित स्कीम का प्रचार किया जा रहा है, जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दिल्ली के सभी अस्पतालों (सरकारी-प्राइवेट दोनों) में इनकम पैरामीटर्स की परवाह किए बिना मुफ्त इलाज का दावा किया जा रहा है। विभाग ने कहा है कि इसके लिए अवैध व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कैम्पेन चलाया है, जिसमें सीनियर सिटिजंस से आधार और बैंक खाते की डिटेल मांगी जा रही हैं। साथ ही नकली स्वास्थ्य योजना कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने ऐसी कोई स्कीम शुरू नहीं की है। संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज के किसी भी दावे पर विश्वास न करें।
दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी एक नोटिस जारी कर कहा है- दिल्ली सरकार को मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया के जरिये पता चला है कि एक राजनीति पार्टी दिल्ली की महिलाओं को 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत 2100 रुपए देने का दावा कर रही है। दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है। इसलिए ऐसी भ्रामक योजनाओं के रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसी व्यक्ति या पॉलिटिकल पार्टी को अपनी कोई पर्सनल जानकारी न दें।
ये भी देखें :
दिल्ली की खराब गलियों का LG ने उठाया मुद्दा, केजरीवाल बोले- कमियों को करेंगे दूर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.