भजनपुरा इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सड़क से हटाए गए मंदिर और मजार

दिल्ली पुलिस ने भजनपुरा इलाके में सड़क पर बने मंदिर और मजार को हटा दिया है। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह भजनपुरा इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यहां सड़क पर बने हनुमान मंदिर और मजार को हटा दिया गया। पूरी कार्रवाई बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हुई। प्रशासन द्वारा मंदिर और मजार के प्रबंधक को पहले ही अतिक्रमण हटाने के बारे में सूचना दे दी गई थी। 

पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों से इस बारे में बात की थी। रविवार अहले सुबह से ही पुलिस का अभियान शुरू हो गया। मंदिर और मजार के आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। सड़क पर निकलने वाली गलियों में बैरिकेड लगाए गए और वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई। पुलिस की तैयारी और दोनों समुदाय के लोगों से पहले की गई बातचीत का असर रहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।

Latest Videos

PWD की सड़क पर किया गया था अतिक्रमण
मंदिर तोड़े जाने से पहले पुजारी ने भगवान हनुमान की मूर्ति को हटा दिया था। मंदिर और मजार तोड़ने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। सीलमपुर के एसडीएम शरत कुमार अतिक्रमण हटाए जाने के वक्त मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह PWD की सड़क है। संबंधित व्यक्तियों को खुद संरचना हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं हटाया, इसलिए इसे आज हटा दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना