मकर संक्रांति से लेकर क्रिसमस तक 2024 में 24 दिन ऐसे हैं जब ड्राइ डे रहेगा। इस दिन शराब बेचने और परोसने पर रोक रहेगी। देखें ड्राइ डे की पूरी लिस्ट...
नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत हो गई है। हर साल की भांति इस साल भी कई छुट्टियां हैं। इनमें से 24 ऐसे खास दिन हैं जब भारत में 'ड्राइ डे' रहता है। इसका मतलब है कि इस दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शराब बेची नहीं जा सकती।
इन दिनों को शराब बेचने और उसे परोसने पर रोक रहती है। बार हो या रेस्टोरेंट इन दिनों में शराब नहीं मिलेगा। अगर आप भी जाम छलकाने के शौकीन हैं तो पूरी लिस्ट देख लें कि 2024 में किस-किस दिन ड्राइ डे है।