अबू धाबी से अंडरवियर और मोजे में छिपाकर ला रहा था सोना, कोचिन एयरपोर्ट पर इस तरह पकड़ा गया

Published : Aug 20, 2023, 09:53 PM IST
Gold Rate today

सार

अधिकारियों ने बताया कि उस यात्री की तलाशी के दौरान उसके अंडरवियर में सोना मिला। सोना पेस्ट के रूप में एक अलग पॉकेट बनाकर अंडरवियर में सिलकर छिपाया गया था।

कोच्चि। कोचिन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाया गया सोना पकड़ा गया है। तस्कर सोने को अपनी अंडरवियर में छिपाकर ला रहा था। एयरपोर्ट पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ सोने को सीज कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी अबू धाबी से आ रहा था। पकड़ा गया व्यक्ति अपने अंडरगार्मेंट और मोजे में सोना को छिपाकर बाहर निकलने की कोशिश में था।

सोना पेस्ट के रूप में छिपाया

पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की तलाशी के दौरान एक पैसेंजर के पास से बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ है। मलप्पुरम का रहने वाला जाफरमन नामक व्यक्ति अबू धाबी से आ रहा था। कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाफरमन को रोक कर तलाशी ली गई। उसके पास से सोना मिला। अधिकारियों ने बताया कि उस यात्री की तलाशी के दौरान उसके अंडरवियर में सोना मिला। सोना पेस्ट के रूप में एक अलग पॉकेट बनाकर अंडरवियर में सिलकर छिपाया गया था।

550 ग्राम सोना बरामद

पकड़े गए व्यक्ति के पास से बरामद किए गए सोने का वजन 550 ग्राम बताया जा रहा है। यात्री के पास उसके मोजे में छिपाई गई दो सोने की चेन भी बरामद की गई है। जब्त सोने की चेन की वजन 116.60 ग्राम बताई जा रही है।

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला