ममता बनर्जी का कार्यकर्ता से बातचीत का वीडियो वायरल, बोलीं- दस हजार दूंगी अगर...

Mamata Banerjee conversation video पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल से बेहद मजेदार ढंग से संवाद कर रहीं थीं। वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। 
 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अपने कार्यकर्ता से बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ममता बनर्जी अपने कार्यकर्ता से ठिठोली करती दिख रही हैं। तोंद वाले कार्यकर्ता से सेहत पर बात करते हुए उसे पेट कम करने की सलाह देते हुए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिससे वहां मौजूद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता।

कुछ इस तरह शुरू हुआ संवाद...

Latest Videos

टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी, पार्टी के एक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल से बातचीत के दौरान उनकी बढ़ी तोंद पर ठिठोली करती हैं कि तुम्हारा मध्यप्रदेश इतना बढ़ा क्यों है? ममता के इस सवाल पर मौजूद हर कोई ठहाके लगा देता है। फिर ममता बनर्जी कहती हैं कि आपके पास इतना बड़ा मध्यप्रदेश कैसे हो सकता है? जिस तरह से आपका पेट बढ़ रहा है, आप किसी भी दिन गिर जाएंगे।

सुरेश भी मजाकिया अंदाज में दिए जवाब

तोंद पर ममता की ठिठोली पर सुरेश अग्रवाल भी बड़े इत्मीनान से जवाब देते हैं। वह कहते हैं कि वैसे तो रोजाना 90 मिनट तक तोंद कम करने के लिए एक्सरसाइज भी करता हूं लेकिन साथ ही सुबह-सुबह पकौड़ियां भी खा लेता हूं। पकौड़ी मुझे बेहद पसंद है, इसे नहीं छोड़ सकता। फिर ममता बनर्जी सलाह दे बैठती हैं कि रोज पकौड़ी खाओगे तो तुम्हारा वजन कैसे कम होगा, वह तो कभी कम नहीं होगा।

लेकिन ममता दी कोई बीमारी नहीं है...

सुरेश ने ममता बनर्जी से कहा कि उनका वजन 125 किलो होने के बावजूद उन्हें न तो ब्लड प्रेशर की कोई दिक्कत है और न ही डायबिटीज की कोई शिकायत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने तो तुम्हें लिवर की समस्या हो सकती है। 

और कपालभाति करने मना कर दिया सुरेश ने...

मुख्यमंत्री ने सुरेश से पूछा कि पेट घटाने के लिए वह कौन सी एक्सरसाइज करते हैं? सुरेश अग्रवाल ने बताया कि वह रोज एक हजार कपालभाति और सुबह सवेरे प्राणायाम करते हैं। एक हजार कपालभाति सुनकर ममता बनर्जी आश्चर्यचकित रह गईं। उन्होंने कहा कि अगर एक हजार कपालभाति कर दोगे तो दस हजार रुपये तुरंत दूंगी। इस पर सुरेश अग्रवाल ने कहा कि कपालभाति सुबह सवेरे या शाम को पांच बजे के बाद ही किया जाता है, इसलिए वह अभी ऐसा नहीं कर पाएंगे। 

कपालभाति नहीं डांस करते होगे

सुरेश अग्रवाल के कपालभाति करने से मना करने पर ममता बनर्जी ने फिर खिंचाई करते हुए कहा कि आप ठीक से कपालभाति नहीं कर पाते होंगे इसलिए ही आपका पेट बड़ा है। उन्होंने कहा कि मुझे तो लगता है कि आपको पता ही नहीं होगा कि कैसे सांस लेना या छोड़ना है। आप केवल डांस करते होंगे।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल