
कोलकाता. कोरोना वायरस के कहर के बीच प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि प बंगाल कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, वहीं, केंद्र की मोदी सरकार बंगाल से लड़ाई लड़ने में व्यस्त है।
ममता ने कहा, बंगाल में संक्रमण के कम मामले सामने आए हैं। कुछ लोगों को इसमें कमी दिख रही है। ये लोग बड़ी बड़ी बातें करते हैं। इन लोगों ने यहां सही जानकारी इकट्ठा करने के लिए टीम भेजी है। लेकिन सच्चाई कुछ और है। पहले केंद्र सरकार ने केंद्र ने हमें पर्याप्त टेस्ट किट नहीं दीं। फिर उन्होंने यहां भेजी सभी किटों को वापस ले लिया, क्योंकि ये खराब थीं।
हम केंद्र पर निर्भर नहीं- ममता
ममता ने दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गईं 10 हजार रेपिड किट और 2500 रियल टाइम पीसीआर किट वापस ले ली गईं। इसके बावजूद हमने 7 हजार टेस्ट किए। क्योंकि हम पूरी तरह से केंद्रीय एजेंसियों पर निर्भय नहीं है।
बंगाल में भेजी गईं केंद्र की टीमों को लेकर ममता ने कहा, हम महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं केंद्र बंगाल से लड़ाई लड़ रहा है।
पहले केंद्र की टीम और अब टेस्ट किट को लेकर ठनी
हाल ही में केंद्र सरकार ने प बंगाल में कोरोना वायरस की स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम भेजी गई थी। ममता सरकार पर टीम का सहयोग ना करने का आरोप लग रहा है। वहीं, अब ममता बनर्जी ने केंद्र पर खराब टेस्ट किट भेजने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, बंगाल को केंद्र सरकार जानबूझ कर बदनाम करने का प्रायस कर रही है।
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में अब तक कोरोना के 21456 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 682 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, भारत में राहत की यह बात है कि यहां अब तक 4382 लोग ठीक हो चुके हैं। यहां कुल मरीजों में 80% मरीज गंभीर नहीं हैं। वहीं, प बंगाल में 456 मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 15 लोगों की मौत हुई है।