ममता की सिविल सोसायटी मीटिंग में पहुंचे जावेद अख्तर, महेश भट्‌ट! तीसरी लाइन में दिखे कांग्रेसी शत्रुघ्न सिन्हा

पश्चिमी बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamta banarjee) दो दिन के मुंबई (Mumbai) दौरे पर हैं। आज उनका मुंबई में आखिरी दिन है। इस दौरान उन्होंने सिविल सोसायटी मीटिंग कर समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की और भाजपा के खिलाफ लामबंद होने की अपील की। 

मुंबई। दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंचीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)ने  बुधवार को नरीमन पॉइंट स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर( Y B Chavan Centre, Nariman Point) में समाज के विभिन्न वर्गों (Civil society Meeting)के साथ बैठक की। इसमें फिल्मी हस्तियों के साथ ही समाजसेवी और अन्य लोग भी शामिल हुए। लोगों से भरे हॉल में ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ तमाम मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि कैसे मोदी सरकार ने उन्हें कलंकित करने और फंसाने की कोशिश की। उन्होंने पीएम केयर्स को एक स्कैंडल बताया। ममता ने कहा कि यदि सभी क्षेत्रीय पार्टियां साथ आती हैं तो भाजपा (BJP) को हराना बेहद आसान होगा। 

Latest Videos

इस दौरान फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा, निर्माता महेश भट्‌ट, गीतकार जावेद अख्तर, मेधा पाटकर समेत तमाम हस्तियां मौजूद रहीं। ममता NCP चीफ शरद पवार(Sharad Pawar) के घर भी जाएंगी और उनसे मुलाकात करेंगे। जाकर उनसे मुलाकात करेंगी।  

ममता पश्चिम बंगाल में भले ही कांग्रेस से किनारा कर रही हों, लेकिन मुंबई की सिविल सोसायटी मीटिंग में कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि ममता बंगाल में कांग्रेस के कुनबे में भी सेंधमारी कर रही हैं और पार्टी के लोगों को टीएमसी (TMC) के साथ लाने में लगी हैं। 

दौरे के पहले दिन आदित्य ठाकरे से की थी मलुाकात 
मुंबई दौरे के पहले दिन ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) से मिलने वाली थीं, लेकिन ठाकरे की तबीयत खराब होने से यह मुलाकात नहीं हो सकी थी। ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात की थी। इस पर आदित्य ने कहा था कि वे उनसे 2-3 साल पहले भी मिले थे, जब वे मुंबई आई थीं। ममता ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर दर्शन भी किए थे।

भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने भी की थी तारीफ 
कुछ दिन पहले ममता बनर्जी दिल्ली गई थीं। वहां उन्होंने भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी (Subramanian Swamy)से मुलाकात की थी। ममता से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि स्वामी जल्द टीएमसी में शामिल होंगे। हालांकि, अगले दिन स्वामी ने इससे इनकार किया था। उन्होंने भाजपा के लोगों को मूर्ख भी कहा था और मोदी सरकार को हर मुद्दे पर फेल बताया था।

दिल्ली चलो के नारे के साथ मोदी को चैलेंज 
ममता बनर्जी ने ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया है। वे 2024 में खुद को नरेंद्र मोदी के सामने पेश करने जा रही हैं। मई में पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अचानक टीएमसी ने पॉलिटिकल मोड चेंज किया और नॉर्थ-ईस्ट, गोवा, बिहार सहित कई राज्यों में अपनी सक्रियता बढ़ाई। पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली में जाकर कई नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद दो दिन के लिए मुंबई पहुंचीं।

यह भी पढ़ें
UP News: जिला प्रशासन से नहीं मिली अनुमति, छह दिसंबर को शाही ईदगाह पर कार्यक्रम के ऐलान से पीछे हटे संगठन
UP News: राजस्थान से आए बेरोजगारों ने कहा- जब तक प्रियंका से मुलाकात नहीं हो जाती जारी रहेगा अनशन

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh