
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया। ममता बनर्जी ने मुलाकात के बाद बताया कि यह राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। राज्य से जुड़े कई विकास योजनाओं को लेकर उन्होंने मोदी से मुलाकात की।
ममता ने कहा, इस दौरान राज्य का नाम बदलने को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मोदी ने उनसे वादा किया है कि राज्य का नाम पश्चिम बंगाल से बदलकर बंग्ला करने को लेकर जितनी मदद हो सकेगी वे करेंगे। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को बंगाल आने का भी न्योता दिया। ममता ने कह, ''मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे बीरभूमि में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोल ब्लॉक के उद्धघाटन कार्यक्रम में आएं। ये नवरात्रि पूजा के बाद होगा।'' उन्होंने बताया कि ये 12 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है।
मैं बहुत कम दिल्ली आती हूं- ममता
इससे पहले उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वह पीएम के साथ बातचीत में राज्य के विभिन्न मुद्दों को उठाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं बहुत कम ही नई दिल्ली जाती हूं। मैं कहीं नहीं जाती, क्योंकि यहां कुछ जिम्मेदारियां निभा रही हूं। हमें कुछ प्रशासनिक कारणों से नई दिल्ली जाना है क्योंकि यह राजधानी है, संसद है, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सभी वहीं रहते हैं।
यह एक रूटीन काम : ममता
- ममता बनर्जी ने कहा कि वह बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल के नाम बदलने और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय जैसे मामलों को भी उठाएंगी। हाल के आम चुनाव के बाद से दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने की बैठक अच्छी नहीं थी। सूत्रों के अनुसार बुधवार की शाम 4:30 बजे सीएम और पीएम की बैठक होनी है।
- ममता ने कहा, मैं बहुत कम ही नई दिल्ली जाती हूं। मैं कहीं नहीं जाती, क्योंकि यहां कुछ जिम्मेदारियां निभा रही हूं। हमें कुछ प्रशासनिक कारणों से नई दिल्ली जाना है क्योंकि यह राजधानी है, संसद है, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सभी वहीं रहते हैं। यह एक रूटीन काम है। ममता बनर्जी ने इससे पहले पीएम को उनके 69 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.