
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने वाली है। लेकिन इस मुलाकात के ठीक एक दिन पहले ममता बनर्जी की मुलाकात पीएम की पत्नी जशोदाबेन से कोलकाता में एयरपोर्ट पर हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बनर्जी मंगलवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन में मिलने के लिए दौड़ गईं।
धनबाद से दो दिन की यात्रा के बाद वापस लौट रही थीं जशोदाबेन
जशोदाबेन धनबाद से दो दिन की यात्रा के बाद गृहनगर वापस जा रही थीं। जबकि ममता दिल्ली की फ्लाइट में सवार होने वाली थीं। इसी दौरान दोनों की मुलाकात कोलकाता एयरपोर्ट के लाउंज में हुई। बंगाल की सीएम ने जशोदाबेन को एक पारंपरिक बंगाली साड़ी भी भेंट की।
यह दीदी के लिए आश्चर्य था : टीएमसी नेता
टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "यह दीदी (ममता) के लिए एक बड़ा आश्चर्य था और पूरी तरह से अप्रत्याशित था कि वह पीएम मोदी से मिलने के एक दिन पहले जशोदाबेन से मिलेंगी।" जशोदाबेन ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की थी। आसनसोल धनबाद से लगभग 68 किलोमीटर दूर है।
आज शाम 4.30 पर होगी मुलाकात
ममता बनर्जी बुधवार शाम 4:30 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' करने का मुद्दा भी उठाएगी। केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी के साथ यह उनकी पहली आधिकारिक बैठक होगी। दोनों नेताओं ने आखिरी बार 24 मई 2018 को शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय में वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान मुलाकात की थी।