काम से लौटा तो किसी और संग थी पत्नी, पति ने काट दिया सिर, इस हाल में पहुंचा थाना

Published : Jun 07, 2025, 05:16 PM IST
Crime News

सार

बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका सिर काट दिया और फिर कटा हुआ सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। शक के चलते पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था।

Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के अनेकल इलाके में 28 साल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। वह कटा हुआ सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। आरोपी की पहचान शंकर के रूप में हुई है। उसने अपनी 26 साल की पत्नी मनासा की हत्या की। वह मनासा पर अवैध संबंध रखने का शक करता था। इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शंकर और मानसा कुछ समय पहले ही हीलालिगे गांव में किराए के मकान में रहने आए थे। 3 जून की रात शंकर काम पर चला गया। उसने मानसा को बताया कि अगली सुबह वापस आएगा। हालांकि, वह उस रात काम जल्दी खत्म करके अचानक देर से घर लौटा। उसने कथित तौर पर मानसा को किसी दूसरे आदमी के साथ पाया। इसके चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मानसा घर से बाहर चली गई।

गुस्से में शंकर ने काट दिया मनसा का सिर

इसके बाद मानसा कई बार घर लौटी और शंकर को परेशान किया। हत्या से एक रात पहले वह फिर से घर आई और हंगामा मचाया। इससे शंकर को गुस्सा आ गया। बार-बार परेशान किए जाने से तंग आकर शंकर ने मनसा का सिर काट दिया। वह कटे हुए सिर को लेकर सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

सूर्यनगर थाने से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। शंकर को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की पूछताछ जारी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?