ट्रांसजेंडरों ने इंजेक्शन देकर बनाया किन्नर, मंगवा रहे भीख-पढ़ें पूरी खबर

Published : Aug 20, 2024, 12:27 PM IST
ट्रांसजेंडरों ने इंजेक्शन देकर बनाया किन्नर, मंगवा रहे भीख-पढ़ें पूरी खबर

सार

बेंगलुरु में एक युवक को जबरन लिंग परिवर्तन कर भीख मांगने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक से ट्रांसजेंडरों ने जान पहचान बनाई और फिर उसके साथ मारपीट की।

बेंगलुरु: सिलिकॉन सिटी में ट्रांसजेंडरों द्वारा एक युवक पर अत्याचार का मामला सामने आया है। चाय की दुकान पर काम करके गुजारा करने वाले इस युवक का जबरन लिंग परिवर्तन कर उसे भीख मांगने के लिए मजबूर किया गया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ट्रांसजेंडरों ने जबरदस्ती इंजेक्शन देकर युवक का लिंग परिवर्तन कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने युवक का अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल किया और उसके साथ मारपीट भी की।

 

युवक का आरोप है कि चार ट्रांसजेंडरों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसका लिंग परिवर्तन करा दिया। वे उससे कहते थे कि अगर वह पुरुष बनकर भीख मांगेगा तो उसे रोजाना एक हजार रुपये मिलेंगे, लेकिन अगर वह महिला बनकर भीख मांगेगा तो उसे और भी ज्यादा पैसे मिलेंगे।

यह घटना फ्रेजर टाउन में हुई है। पीड़ित युवक, कसीपा उर्फ मोहम्मद अब्दुल बक्कर शेठ ने चित्रा, प्रीति, काजल, अश्विनी और मुगीली नामक पांच ट्रांसजेंडरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

 

शिकायत में दी गई जानकारी के मुताबिक:
मैं तीन साल पहले अंबेडकर कॉलेज के पास बरकत नाम के व्यक्ति की चाय की दुकान पर काम करता था। उसी दौरान, चाय पीने आने वाली चित्रा, अश्विनी, काजल, प्रीति और मुगीली से मेरी जान पहचान हुई। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं उनके साथ चलूंगा तो वे मुझे अच्छे घर में रखेंगे और अच्छी कमाई का जरिया बताएंगे। जब मैंने मना किया तो उन्होंने मुझे धमकी दी कि वे मेरे घरवालों को जान से मार देंगे। वे मुझे टेनरी रोड स्थित अपने घर ले गए और मुझे तीन साल तक भीख मंगवाते रहे। 12 जुलाई, 2024 की रात 8:30 बजे, उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं पुरुष रहूंगा तो रोजाना 2 हजार रुपये कमाऊंगा, लेकिन अगर मैं महिला बन जाऊंगा तो और भी ज्यादा पैसे कमा पाऊंगा। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं महिला बन जाऊं और मेरी मर्जी के खिलाफ चित्रा, अश्विनी, काजल, प्रीति और मुगीली ने गांजा और शराब पीकर एक महिला को बुलाया और मुझे कोई इंजेक्शन लगाने लगे। जब मैं वहां से भागने की कोशिश की तो उन पांचों ने मुझे पकड़ लिया और जबरदस्ती इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद मुझे होश नहीं रहा।

जब मुझे होश आया तो मेरे गुप्तांग में चोट लगी हुई थी और उसमें एक पाइप लगा हुआ था। इसके बाद उन्होंने मुझे 3 अगस्त तक घर में बंद करके रखा और फिर मुझे कहीं पूजा के लिए ले गए। इसके बाद उन्होंने मुझे भीख मंगवाने और देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने मुझे 5 लाख रुपये देने की धमकी भी दी। किसी तरह मैं वहां से भाग निकला और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मेरा निवेदन है कि मेरे साथ जबरदस्ती करने, मेरे गुप्तांग को क्षति पहुंचाने और मुझे घर में बंद करके रखने वाली चित्रा, अश्विनी, काजल, प्रीति और मुगीली के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

PREV

Recommended Stories

आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!
मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC