
नई दिल्ली. गर्लफ्रेंड से लड़ाई के बाद एक व्यक्ति ग्रुटर नोएडा की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर चढ़ गया और वहां से कूदने से धमकी देने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह व्यक्ति साउथ अफ्रीका के अंगोला का रहने वाला था। क्या पुलिस उसे कूदने से रोक पाई...
सबसे बड़ी दिक्कत भाषा की आ रही थी
गर्लफ्रेंड से लड़ाई के बाद उसे इतना गुस्सा आया कि सीधे 12वीं मंजिल पर चढ़ गया और कहने लगा कि मैं यहां से कूद जाऊंगा। करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा।
देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन दिक्कत थी कि उस व्यक्ति से बात कैसे की जाए। उसे हिंदी नहीं आती थी। ऐसे में पुलिस ने उस व्यक्ति के बात करने के लिए अफ्रीकी संगठनों की मदद ली।
कोई पकड़ने की कोशिश करता तो वह भागने लगता
पुलिस जब भी बिल्डिंग पर चढ़े शख्स के पास जाने की कोशिश करती तो वह बिल्डिग से लटक जाता। कूदने की धमकी देने लगता। व्यक्ति की पहचान एंटोनियो के रूप में हुई है। वह उस वक्त किसी की भी बात सुनने से इनकार कर रहा था। लेकिन अधिकारियों की 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.