जामिया के बाद अब शाहीन बाग में भी फायरिंग, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ने कहा, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी

जामिया इलाके में फायरिंग के बाद अब शाहीन बाग में भी गोली चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन स्थल के नजदीक ही फायरिंग हुई। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 11:38 AM IST / Updated: Feb 01 2020, 05:48 PM IST

नई दिल्ली. जामिया इलाके में फायरिंग के बाद अब शाहीन बाग में भी गोली चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन स्थल के नजदीक ही फायरिंग हुई। आरोपी शख्स नोएडा का रहने वाला है। इससे पहले गुरुवार को ही जामिया नगर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक नाबालिग ने गोली चली दी थी, जिसमें जामिया का एक छात्र घायल हो गया। घटना के बाद दिल्ली पुलिस पर की तरह से सवाल उठे। 

आरोपी का नाम कपिल गुर्जर

Latest Videos

पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम कपिल गुर्जर है। शाहीन बाग थाने ले जाकर पुलिस कपिल गुर्जर से पूछताछ कर रही है। आरोपी पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है। एक चश्मदीद के मुताबिक, हमने अचानक गोलियों की आवाज सुनी। उस समय आरोपी जय श्रीराम के नारे लगा रहा था। उसके पास सेमी ऑटोमेटिक गन थी। उसने दो राउंड फायर किए।

"सिर्फ हिंदुओं की चलेगी"

दिल्ली डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि आरोपी ने हवाई फायरिंग की। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। वहीं जब मीडिया ने आरोपी से पूछा कि यहां किसलिए आए हो, तब उसने कहा कि हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ