'अपनी बीवी को बोल ढंग के कपड़े पहने, वरना चेहरे पर..', खुद की धमकी में फंसा युवक

युवती के पति और पत्रकार, शाहबाज़ अंसारी ने युवक के धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद एतिओस ने कार्रवाई की।

बेंगलुरु: एक युवती को कपड़े ढंग से न पहनने पर एसिड अटैक की धमकी देने वाले युवक को उसकी नौकरी से निकाल दिया गया है। एतिओस सर्विसेज में काम करने वाले निकित शेट्टी को कंपनी ने बर्खास्त कर दिया। युवती के पति और पत्रकार, शाहबाज़ अंसारी ने युवक के धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

“अपनी पत्नी को ढंग के कपड़े पहनने को कहो, खासकर कर्नाटक में, वरना उसके चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया जाएगा” – निकित शेट्टी का धमकी भरा मैसेज। युवती के पति ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री, डीजीपी और मंत्री डीके शिवकुमार को टैग करते हुए यह स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर किया और युवक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।

Latest Videos

इसके बाद कंपनी ने कार्रवाई करते हुए कहा – “हमारे एक कर्मचारी ने किसी और के कपड़े पहनने के अधिकार में दखल देते हुए धमकी भरा संदेश दिया है। हमें इस घटना पर गहरा दुख है। यह व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है और एतिओस सर्विसेज के मूल्यों के खिलाफ है।”

सोशल मीडिया पर निकित शेट्टी की बिना शर्ट वाली डीपी देखकर लोग उसकी आलोचना कर रहे हैं और उसे कपटी बता रहे हैं। लोगों ने युवक को गिरफ्तार करने और उसे सज़ा दिलाने की मांग की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
सालासर बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर निकलते ही दिखा मोदी का स्वैग #Shorts
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
रोजगार लाया Mahakumbh 2025, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई