पत्‍नी से झगड़े का गुस्सा शख्स ने बच्चों पर उतारा, दोनों को फेंक दिया 300 फीट गहरी खाई में

यहां के कोल्‍ली हिल्‍स के वजावंधी नाडु में एक शख्स ने अपनी पत्नी से झगड़े का गुस्सा दो बच्चों पर उतार दिया। शख्स ने अपने दो बच्चों को 300 फीट गहरी खाई में फेंक दिया। बच्चों की उम्र 8 और 5 साल थी।

तमिलनाडु. यहां के कोल्‍ली हिल्‍स के वजावंधी नाडु में एक शख्स ने अपनी पत्नी से झगड़े का गुस्सा दो बच्चों पर उतार दिया। शख्स ने अपने दो बच्चों को 300 फीट गहरी खाई में फेंक दिया। बच्चों की उम्र 8 और 5 साल थी। दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के मुताबिक, घटना 8 नवंबर की है। लेकिन मामला बुधवार को सामने आया। यह एक 24 साल की महिला बक्कियम ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उसने पुलिस से की शिकायत में बताया, उसके दो बच्चे लापता हैं। आरोपी शख्स से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने आरोप कबूल लिया। 

Latest Videos

6 महीने से पत्नी बच्चों के साथ रह रही थी दूर 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी सिरंजीवी मजदूरी करता है। उसकी पत्नी पिछले 6 महीने से बच्चों के साथ उससे दूर किसी पहाड़ी पर बसे एक गांव में रह रही थी। युवक इसी वजह से नाराज चल रहा था। उसने पत्नी से वापस चलने को कहा, जब पत्नी ने इनकार कर दिया तो उसने दोनों बच्चों को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा