एक महीने में इतना आया बिजली का बिल, देखकर शख्स को लगा झटका; उठाया ये खौफनाक कदम

Published : Aug 10, 2020, 08:20 AM IST
एक महीने में इतना आया बिजली का बिल, देखकर शख्स को लगा झटका; उठाया ये खौफनाक कदम

सार

बिजली का बिल देखकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। मामला नागपुर का है। पुलिस ने बताया, 57 साल के शख्स ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि शख्स बिजली का ज्यादा बिल देखकर परेशान था। मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले हफ्ते उनके घर का बिजली का बिल 40000 आया था। 

नागपुर. बिजली का बिल देखकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। मामला नागपुर का है। पुलिस ने बताया, 57 साल के शख्स ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि शख्स बिजली का ज्यादा बिल देखकर परेशान था। मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले हफ्ते उनके घर का बिजली का बिल 40000 आया था। इसके बाद से वह शख्स परेशान और तनाव में था।

मृतक की पहचान लीलाधर लक्ष्मण के रूप में हुई है। यह हादसा शनिवार दोपहर को हुआ। पुलिस ने बताया कि शख्स ने अपने घर पर ही आग लगाकर आत्महत्या की है। 

तनाव में पी रहा था ज्यादा शराब
यशोदानगर पुलिस का कहना है कि बिजली का बिल देखकर शख्स ने ज्यादा शराब पीना शुरू कर दी थी। शनिवार को उसने खुद को आग लगा ली। आग लगने के बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए। जहां उसने आखिरी सांस ली। 

नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक, मृतक का परिवार नीचे के फ्लोर पर रहता है। जबकि किराएदार ऊपर रहते हैं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर लिया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला