Najafgarh Murder. दिल्ली के नजफगढ़ में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो मृत व्यक्ति की पहचान ढिलू (35) वर्ष के तौर पर की गई है। पुलिस ने कहा कि इसकी हत्या कार के अंदर गोली मारकर की गई है। इससे प्रथम दृष्टया यही मालूम होता है कि हत्या करने वाले जान-पहचान के थे और किसी पर्सनल दुश्मनी की वजह से गोली मारी गई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी द्वारका हर्षवर्धन का बयान
द्वारका के डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा कि इस व्यक्ति की कार के भीतर हत्या कर दी गई है। पीड़ित व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और हत्यारोपी की भी तलाश की जा रही है। यह केस व्यक्तिगत दुश्मनी का लग रहा है लेकिन हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं और पूरी डिटेल जल्द ही सामने आएगी।
दिल्ली के मवाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दिल्ली के मवाना इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई है। हालांकि आगजनी की घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि फायर टेंडर की 15 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में लगाई गईं। अधिकारियों की मानें तो आग के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।
सरेआम हुई थी लड़की की हत्या
दिल्ली में कुछ देर पहले ही एक लड़की की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हुआ। लेकिन जिस तरह से रोड पर लोगों के सामने हत्या की गई, उससे कई सवाल उठे हैं। क्या दिल्ली में लोगों की भावनाएं खत्म हो चुकी हैं, लोग आंखों के सामने हत्या देखते हैं और विरोध तक नहीं करते। यही वजह है कि दिल्ली में हत्यारों के हौंसले बुलंद हैं।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.