काली पोस्टर विवाद के बाद अब शिव-पार्वती के वेष में धूम्रपान करने वाला गिरफ्तार, लगे ये आरोप

Published : Jul 10, 2022, 02:53 PM IST
काली पोस्टर विवाद के बाद अब शिव-पार्वती के वेष में धूम्रपान करने वाला गिरफ्तार, लगे ये आरोप

सार

असम के नगांव में भगवान शिव का रोल प्ले करने वाले एक कलाकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, विरंची बोरा नाम का ये एक्टर नगावं के एक चौराहे पर शिव का रूप धर नुक्कड़ नाटक कर रहा था। इस घटना को लेकर नगांव सदर थाने में विरिंची बोरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। 

नगावं (असम)। काली पोस्टर विवाद (Kaali Poster) अभी थमा नहीं कि हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का एक और मामला सामने आ गया है। असम के नगांव में भगवान शिव का रोल प्ले करने वाले एक कलाकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, विरंची बोरा नाम के इस एक्टर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भगवान शिव के वेष में धूम्रपान करता नजर आया था। इस घटना को लेकर नगांव सदर थाने में विरिंची बोरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। बाद में नगांव पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। 

जल्द कोर्ट में पेश होगा विरंची बोरा : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगवान शिव का रोल प्ले करने वाले आरोपी को पुलिस जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी। इसके साथ ही इस नुक्कड़ नाटक में काम करने वाले दो अन्य दो आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन उन पर भी एक्शन लिया जा सकता है। दरअसल, बीते शनिवार को एक युवक-युवती ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस समेत अन्य खाद्य पदार्थों की महंगाई को लेकर भगवान शिव और पार्वती का रूप बनाकर नगांव के कॉलेज चौक के पास पहुंचे। इसी दौरान बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर दोनों के बीच सड़क पर ही झगड़ा होने लगता है। 

देवी-देवताओं का मजाक नहीं सहेंगे : 
बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, इन दोनों कलाकार ने भगवान शिव और देवी पार्वती का रूप धरा था और किसी मुद्दे को लेकर नुक्कड़ नाटक कर रहे थे। अगर किसी को विरोध ही करना है तो सड़क पर बैठकर आराम से करे लेकिन हमारे देवी-देवताओं के वेष में तैयार होकर ऐसा करने वालों का किसी भी हाल में समर्थन नहीं करेंगे।

लीना मणिमेकलई ने शेयर किया विवादित पोस्टर : 
बता दें कि इससे पहले डाक्यूमेंट्री बनाने वाली फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की फिल्म देवी काली के पोस्टर को लेकर जमकर विवाद हुआ है। लीना मणिमेकलई ने एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें देवी काली का रोल करने वाली एक्ट्रेस को सिगरेट पीते दिखाया गया था। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस के दूसरे हाथ में LGBT समुदाय का झंडा था। इस पोस्टर विवाद के कुछ दिनों बाद लीना ने एक और पोस्टर शेयर करते हुए भगवान शिव और मां पार्वती को सिगरेत पीते दिखाया था। लीना के इस ट्वीट के बाद आम लोगों से लेकर नेताओं तक ने कड़ी आपत्ति जताई थी। यहां तक कि लीना के खिलाफ कई शहरों में केस दर्ज हो चुका है। 

ये भी देखें : 
नहीं सुधरीं लीना मणिमेकलाई, 'काली' के पोस्टर पर विवाद थमा नहीं था कि अब कर बैठीं शिव-पार्वती का अपमान

कौन हैं मणिमेकलई जिसने काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया, पहले भी बना चुकीं विवादित फिल्में

PREV

Recommended Stories

Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा
शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से क्यों किया इनकार? जानें वजह क्या है?