मणिपुर : उग्रवादी ग्रुप ने आईईडी से किया ब्लास्ट, फिर गोलियां बरसाईं, 3 जवान शहीद, 4 की हालत गंभीर

Published : Jul 30, 2020, 12:54 PM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 01:01 PM IST
मणिपुर : उग्रवादी ग्रुप ने आईईडी से किया ब्लास्ट, फिर गोलियां बरसाईं, 3 जवान शहीद, 4 की हालत गंभीर

सार

कश्मीर से आए दिन सेना पर हमला करने की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। ऐसे में अब मणिपुर से खबर आ रही है कि सेना के जवानों पर घात लगाकर बैठे दुश्मनों ने हमला किया। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए।

मणिपुर. कश्मीर से आए दिन सेना पर हमला करने की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। ऐसे में अब मणिपुर से खबर आ रही है कि सेना के जवानों पर घात लगाकर बैठे दुश्मनों ने हमला किया। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 6 जवान घायल हो गए हैं। घटना बुधवार रात करीब 1 बजे के आस-पास की है। यह घटना राजधानी इंफाल से करीब 95 किलोमीटर की दूरी पर चंदेल जिले में हुई। यह पहाड़ी इलाका है।

4 असम राइफल्स हो गए शहीद 

भारत-म्यांमार सीमा पर उग्रवादी समूहों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान 4 असम राइफल्स के तीन जवान शहीद हो गए। जवानों पर घात लगाकर उग्रवादियों ने हमला बोला था। इस हमले में 6 जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इंफाल पश्चिम जिले के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मणिपुर के स्थानीय उग्रवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने हमले को अंजाम दिया है। सेना की ओर से उग्रवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही भारत-म्यांमार सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

पिछले साल नवंबर में चंदेल जिले में ही असम राइफल्स के कैंप पर उग्रवादियों ने हमला किया था। उग्रवादियों ने सैन्य कैंप में बम फेंके थे। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी। इसके बाद उग्रवादी नजदीक की पहाड़ी में भाग गए थे। इस हमले में सेना का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ था।

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम