मणिपुर में भीषण गोलीबारी: एन बीरेन सिंह का दावा-सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच हो रहे एनकाउंटर, जातीय हिंसा कम हुई

Published : Jan 08, 2024, 05:56 PM IST
Manipur Violence 13 bodies recovered after firing in Tengnoupal  district bsm

सार

रविवार की रात से रुक-रुककर गोलीबारी चल रही थी। दिनभर काफी अधिक गोलीबारी की गई। उधर, स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए मोरेह क्षेत्र में अतिरिक्त सिक्योरिटी फोर्स को तैनात किया गया है।

Manipur violence: मणिपुर में एकबार फिर हिंसा भड़की है। सोमवार को सीमावर्ती शहर मोरेह में विद्रोहियों और सिक्योरिटी फोर्सेस के बीच भीषण गोलीबारी हुई। रविवार की रात से रुक-रुककर गोलीबारी चल रही थी। दिनभर काफी अधिक गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने का कोई आंकड़ा सामने नहीं आ सका है। उधर, स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए मोरेह क्षेत्र में अतिरिक्त सिक्योरिटी फोर्स को तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री का दावा, उग्रवादी और सुरक्षा बलों के बीच हमले

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दावा किया है कि मणिपुर में दो समुदायों के बीच शुरू हुई हिंसा अब उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हमलों तक सिमट गई है। उन्होंने कहा कि दो समुदायों के बीच तनाव कम हुआ है लेकिन अब उग्रवादियों ने हिंसा करना शुरू कर दिया है। वह सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि पिछले 8 महीनों के दौरान हिंसक घटनाएं हुई लेकिन इन 8 महीनों में तीन चार महीने शांतिपूर्ण और हिंसाविहीन थे। उन्होंने कहा कि नए साल के दौरान हिंसा राज्य सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच थी, न कि दो समुदायों के बीच। अब संघर्ष का आयाम बदलकर राज्य बलों द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ लड़ने का हो गया है।

 

PREV

Recommended Stories

AC यात्रा के लिए नॉर्मल टिकट चलेगा? फर्जी दावों से तंग आकर रेलवे अब व्लॉगर्स पर सख्त-एक्शन की तैयारी
इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?