मणिपुर हिंसा: कांगपोकपी में अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में एक वॉलेंटियर की मौत, दो दिन पहले मारे गए थे दो सुरक्षाकर्मी

गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Manipur Violence updates: मणिपुर में कई महीने पहले शुरू हुई हिंसा अभी तक नहीं थम सकी है। राज्य के कांगपोकपी जिले में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी में एक वॉलेंटियर की गोली मारकर हत्या कर दी।

जौपी गांव पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला

Latest Videos

मणिपुर के कांगपोकपी जिले के जौपी गांव में शानिवार को अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया। इस हमले के बाद जौपी की सुरक्षा में लगे वॉलंटियर्स ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों तरफ से हुई इस गोलीबारी के दौरान एक वॉलंटियर को गोली लग गई। इस गोलीबारी में खुपमिनथांग नाम का एक व्यक्ति मारा गया। इस हमले के बाद जौपी के साथ-साथ बिष्णुपुर और कांगपोकपी जिलों के आसपास के इलाकों में तनाव बढ़ गया है। गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। उधर, सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

पांच दिन पहले दो जवान मारे गए

पांच दिन पहले भी कांगपोकपी जिले में आईआरबी के जवानों सहित दो लोग मारे गए थे। दरअसल, हरओथेल गांव के पास आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) के जवान सुरक्षा में लगे थे तभी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने हमला बोल दिया।

3 मई को मणिपुर में भड़की थी जातीय हिंसा

मणिपुर तीन मई से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। चार मई को भीड़ द्वारा दो नग्न महिलाओं का परेड कराए जाने की घटना हुई थी। राज्य में हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यहां मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच संघर्ष हो रहा है। कई हजार लोग बेघर हो चुके हैं। सैकड़ों घरों को आग के हवाले दंगाई कर चुके हैं। राज्य में शांति बहाली के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर उनके सहयोगी राज्यमंत्री नित्यानंद राय के अलावा सेना व सुरक्षा बलों के बड़े अफसर कैंप कर चुके हैं। शांति बहाली की हर कोशिश नाकाम साबित हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर न्यूड परेड कांड में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछे 6 सवाल…, बोला-पीड़िताओं के दरवाजे तक पहुंचेगा न्याय

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड