Antilia case : सचिन वझे को लेकर मीठी नदी पहुंची NIA, गोताखोरों के हाथ लगे लैपटॉप, CPU और नंबर प्लेट

एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच तेज कर दी है। इसी बीच रविवार को एनआईए की टीम सचिन वझे को लेकर मीठी नदी के पास पहुंची। बताया जा रहा है कि वझे ने एंटीलिया और हिरेन की हत्या से जुड़े सबूत यहीं फेंके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2021 11:47 AM IST / Updated: Mar 28 2021, 05:26 PM IST

मुंबई. एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच तेज कर दी है। इसी बीच रविवार को एनआईए की टीम सचिन वझे को लेकर मीठी नदी के पास पहुंची। बताया जा रहा है कि वझे ने एंटीलिया और हिरेन की हत्या से जुड़े सबूत यहीं फेंके हैं। 

एनआईए की टीम ने नदी से सबूत खोजने के लिए गोताखोरों की मदद ली। इस दौरान तलाशी में गोताखोरों को एक कम्प्यूटर सीपीयू, हार्ड डिस्क, एक ही नंबर की दो नंबर प्लेट और डीवीआर मिली है। अभी और सबूत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

एनआईए को नदी से मिले क्या क्या सबूत?
नदी में सर्च के दौरान एनआईए को लैपटॉप, दो सीपीयू, दो एक जैसे नंबर की नंबर प्लेट्स, हार्ड डिस्क मिले हैं। 

हिरेन की हत्या में वझे का ही हाथ
जांच एजेंसी को अभी तक मिली जानकारी में यह साफ हो गया है कि मनसुख हिरेन की हत्या में सचिन वझे शामिल था। हालांकि, एनआईए का कहना है कि इस हत्या में और भी लोग शामिल हैं। इनकी तलाश की जा रही है। अभी तक वझे तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें आपस में बैठाकर तीन दो बार पूछताछ हो चुकी है। 

क्या है मामला?
दरअसल, 25 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के पास कार में विस्फोटक मिला था। कुछ दिन बाद कार के मालिक भी हत्या कर दी गई। वहीं, इस मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वझे को गिरफ्तार किया है।

Share this article
click me!