Antilia case : सचिन वझे को लेकर मीठी नदी पहुंची NIA, गोताखोरों के हाथ लगे लैपटॉप, CPU और नंबर प्लेट

एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच तेज कर दी है। इसी बीच रविवार को एनआईए की टीम सचिन वझे को लेकर मीठी नदी के पास पहुंची। बताया जा रहा है कि वझे ने एंटीलिया और हिरेन की हत्या से जुड़े सबूत यहीं फेंके हैं।

मुंबई. एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच तेज कर दी है। इसी बीच रविवार को एनआईए की टीम सचिन वझे को लेकर मीठी नदी के पास पहुंची। बताया जा रहा है कि वझे ने एंटीलिया और हिरेन की हत्या से जुड़े सबूत यहीं फेंके हैं। 

एनआईए की टीम ने नदी से सबूत खोजने के लिए गोताखोरों की मदद ली। इस दौरान तलाशी में गोताखोरों को एक कम्प्यूटर सीपीयू, हार्ड डिस्क, एक ही नंबर की दो नंबर प्लेट और डीवीआर मिली है। अभी और सबूत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Latest Videos

एनआईए को नदी से मिले क्या क्या सबूत?
नदी में सर्च के दौरान एनआईए को लैपटॉप, दो सीपीयू, दो एक जैसे नंबर की नंबर प्लेट्स, हार्ड डिस्क मिले हैं। 

हिरेन की हत्या में वझे का ही हाथ
जांच एजेंसी को अभी तक मिली जानकारी में यह साफ हो गया है कि मनसुख हिरेन की हत्या में सचिन वझे शामिल था। हालांकि, एनआईए का कहना है कि इस हत्या में और भी लोग शामिल हैं। इनकी तलाश की जा रही है। अभी तक वझे तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें आपस में बैठाकर तीन दो बार पूछताछ हो चुकी है। 

क्या है मामला?
दरअसल, 25 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के पास कार में विस्फोटक मिला था। कुछ दिन बाद कार के मालिक भी हत्या कर दी गई। वहीं, इस मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वझे को गिरफ्तार किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?