एक मामले को रखने के लिए तीन तीन वकील, प्रोसिजर का ज्ञान मत दीजिए..SC में ऐसे हुई नोकझोंक

कोर्ट ने मनु सिंघवी ने कहा कि अपनी दलीलों को याचिका कि मांगों तक सीमित रखिए। तब मनु सिंघवी ने कहा, आपका कहना सही है। मगर वे बातें अंतरात्मा को धक्का पहुंचता है जब कोई कोर्ट में खड़ा होकर कहता है कि मैं एनसीपी हूं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 12:55 PM IST / Updated: Nov 25 2019, 06:32 PM IST

नई दिल्ली. महाराष्ट्र सरकार गठन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। आज शिवसेना, एनसीपी ने अपने पक्ष रखे, वहीं राज्यपाल की तरफ से और भाजपा की तरफ से भी वकीलों ने अपने पक्ष रखे। इस दौरान एनसीपी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को आदेश सुझाया और कहा कि विशेष सत्र बुलाएं, जिसमें सिर्फ बहुमत परीक्षण हो। कोर्ट ने कहा कि हम सुनवाई कर रहे हैं। हम तय करेंगे कि क्या करना है।

जब मनु सिंघवी ने कहा, अंतरात्मा को धक्का पहुंचता है
- कोर्ट ने मनु सिंघवी ने कहा कि अपनी दलीलों को याचिका कि मांगों तक सीमित रखिए। तब मनु सिंघवी ने कहा, आपका कहना सही है। मगर वे बातें अंतरात्मा को धक्का पहुंचता है जब कोई कोर्ट में खड़ा होकर कहता है कि मैं एनसीपी हूं।

Latest Videos

फ्लोर टेस्ट में देर क्यों?
मनु सिंघवी ने कहा कि दोनों पक्ष फ्लोर टेस्ट को सही कह रहे हैं तो फिर इसमें देर क्यों? एमएलए की चिट्ठी धोखा है। दस्तखत हैं लेकिन विधायक साथ नहीं हैं। फ्लोर टेस्ट के लिए 24 घंटे का इंतजार नहीं, बल्कि आज ही होना चाहिए। मैं फ्लोर टेस्ट हारने को तैयार हूं, लेकिन यह आज ही होना चाहिए। वरिष्ठतम विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाए।

जब मनु सिंघवी से हुई पूर्व एजी की नोकझोंक
सुप्रीम कोर्ट में दलील के दौरान भाजपा की पैरवी कर रहे वकील मुकुल रोहतगी का कहा कि एक याचिका के लिए आप लोग तीन तीन वकील पैरवी कर रहे हैं। इस लिए प्रोसिजर पर तो हमें ज्ञान मत दीजिए। वहीं राज्यपाल का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ये लोग एक वकील को लेकर भी आम राय नहीं बना पा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah