कोयंबटूर में जब सड़कों पर उतरीं विंटेज कारें, 1939 से लेकर 70 तक के मॉडल देखकर लोग कह उठे-वाह

 तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore in Tamil Nadu) में बड़ी संख्या में विंटेज कार(vintage car) हैं। इन्हीं के जरिये लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता लाने एक रैली का आयोजन किया गया। इसमें 1939 के मॉडल से लेकर 1970 तक की कारें शामिल हुईं।

कोयंबटूर, तमिलनाडु(Coimbatore in Tamil Nadu). यहां 13 अप्रैल को हुई विंटेज कार रैली आकर्षण का केंद्र बनी रही। कोयंबटूर में बड़ी संख्या में विंटेज कार(vintage car) हैं। इन्हीं के जरिये लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता लाने एक रैली का आयोजन किया गया। इसमें 1939 के मॉडल से लेकर 1970 तक की कारें शामिल हुईं। कार रैली के आयोजक कनकराज ने ANI को बताया-"हमारा मूल उद्देश्य सड़क सुरक्षा जागरूकता पैदा करना है। हम ये भी दिखा रहे हैं कि कोयंबटूर में काफी विंटेज कार हैं, जो बहुत अच्छी स्थिति में हैं।" 

pic.twitter.com/YF3yyAm0IA

Latest Videos

यह भी पढ़ें-13,500 फीट की ऊंचाई पर पैरों में उलझ गया पैराशूट, लेकिन जमीन पर गिरने से 20 सेकंड पहले हुआ एक चमत्कार

लोगों को करीब से देखने का मिला मौका
विंटेज कार रैली का आयोजन कॉस्मोपॉलिटिन क्लब के पार्किंग यार्ड(Cosmopolitan Club) में किया गया था। इसमें यूके में निर्मित स्पोक व्हील्स(spoke wheels) के 1947 के मॉडल एमजी टीसी को लोगों को करीब से देखने का मौका मिला। गेडी कार(Gedee Car Museum) संग्रहालय ने पांचवें दिन रोटरी कोयंबटूर सिटी द्वारा आयोजित विंटेज और विदेशी कारों की एक रैली का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें-अंधविश्वास या सच में स्पेशल! एक घड़ा 1 लाख 30 हजार रुपए में बिका, जिसने खरीदा वह ढाई लाख भी देने को तैयार था

आमतौर पर कम निकलती हैं कारें
गेडी म्यूजियम के जनरल मैनेजर एम सुरेश ने कहा कि आमतौर पर संग्रहालय से कारों को रैलियों में कम ही निकाला जाता है। लेकिन एमजी टीसी को सड़क पर उतारा गया, क्योंकि वो कोयंबटूर विझा(vizha-समारोह) का हिस्सा था। रैली में MG TC के अलावा 1939 शेवरले मास्टर डीलक्स, 1946 फोर्ड सुपर डीलक्स, 1955 फिएट मिलेसेंटो, 1959 वोक्सवैगन बीटल, 1961 फिएट सिलेक्ट, 1968 फिएट 1100 डिलाइट, 1960 शेवरले इम्पाला, 1954 विलीज जीप सीजे3बी, 1970 मॉरिस माइनर, 1964 हिंदुस्तान एंबेसडर मार्क II, 1954 क्रिसलर विंडसर कन्वर्टिबल, 1951 शेवरले डीलक्स टिनवुड स्टेशन वैगन, मर्सिडीज बेंज, जीप और पोर्श के विदेशी मॉडल शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-सुखद: चुभती-चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से फूड डिलीवरी करते Zomato Boy दुर्गा मीणा, लोगों ने यूं आसान की जिंदगी

मार्च में मुंबई में दिखी थीं विंटेज कारें
मार्च में फिल्म प्रभाग परिसर स्थित राष्ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय (एनएमआईसी) परिसर में विंटेज कारों और बाइक(Vintage car and bike exhibition) की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसका आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न के हिस्से के रूप में एनएमआईसी द्वारा द विंटेज एंड क्लासिक कार क्लब ऑफ इंडिया (वीसीसीसीआई) के सहयोग से किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM MODI) ने जनवरी, 2019 को भारत के इस अनोखे संग्रहालय का शुभारंभ किया था।  प्रदर्शनी में लोगों को 75 विंटेज कारों और बाइक का एक बहुत ही सुंदर संग्रह देखने को मिला था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar