दिल्ली में मुफ्त मिलेंगे मास्क, ऑड-ईवन फॉर्मूले की भी होगी वापसी

दिल्ली सरकार सामूहिक तौर पर प्रदूषण-मुक्त दीवाली मनाएगी और Odd-Even फॉर्मूला फिर से लागू किया जाएगा। दिल्ली सरकार मुफ़्त में मास्क भी बांटेगी। हॉटस्पॉट एक्शन प्लान भी लागू किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2019 10:02 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण रोकने के लिए एक बार फिर ऑड-ईवन योजना लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी। इस दौरान दिल्ली सरकार लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए मास्क भी बांटेगी।

दीवाली के मौके पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कम पटाखे जलाने की अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि ठंड के मौसम में पड़ोसी राज्यों में पराली जलाई जाती है। जिससे जमकर वायु प्रदूषण होता है। वायु प्रदूषण के इस उच्च स्तर से निपटने के लिए ही दिल्ली सरकार यह कदम उठा रही है। इस दौरान लोगों को मुफ्त मास्क बांटे जाएंगे, सड़कों की सफाई मशीनों की मदद से होगी, पेड़ लगाए जाएंगे और शहर में प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जगहों के लिए विशेष योजना भी बनाई गई है।

क्या विंटर एक्शन प्लान ?
वहीं, आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके बताया है, कि लगभग 1200 ईमेल्स, RWAs और विशेषज्ञों से सलाह मशविरे के बाद दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान बनाया है। इसके तहत दिल्ली सरकार सामूहिक तौर पर प्रदूषण-मुक्त दीवाली मनाएगी और Odd-Even फॉर्मूला फिर से लागू किया जाएगा। दिल्ली सरकार मुफ़्त में मास्क भी बांटेगी। हॉटस्पॉट एक्शन प्लान भी लागू किया जाएगा। कचरे में आग लगाने पर रोक रहेगी। और धूल का उचित नियंत्रण किया जाएगा। वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए ट्री चैलेंज भी लाया जाएगा।

क्या है ऑड-ईवन फॉर्मूला ?
जैसे मैथ्स की भाषा में 1,3,5,7 और 9 को ऑड नंबर और 2,4,6,8 और 10 को ईवन नंबर कहते हैं। वैसे ही दिल्ली सरकार ऑड नंबर की तारीख में ऑड नंबर वाली गाड़ियां ( जिन गाड़ियों के नंबर के अंत में 1,3,5,7 और 9 आता है।) वही चलेंगी। जबकि ईवन नंबर वाली तारीख पर ईवन नंबर की गाड़ियां ( जिन गाड़ियों के नंबर के अंत में 2,4,6,8 और 10 आता है) वही गाड़ियां चलेंगी।  

Share this article
click me!