UP: मथुरा के नंद भवन मंदिर में नमाज पढ़ने वाला आरोपी फैसल खान गिरफ्तार, UP पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद नंद भवन मंदिर में मुस्लिमों के नमाज पढ़ने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में सोमवार को मथुरा पुलिस ने मुख्य आरोपी फैसल खान को दिल्ली के जामिया नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सोमवार सुबह ही यूपी पुलिस ने 4 मुस्लिम युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2020 7:49 AM IST / Updated: Nov 03 2020, 05:37 PM IST

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद नंद भवन मंदिर में मुस्लिमों के नमाज पढ़ने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में सोमवार को मथुरा पुलिस ने मुख्य आरोपी फैसल खान को दिल्ली के जामिया नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सोमवार सुबह ही यूपी पुलिस ने 4 मुस्लिम युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर के मुताबिक, इन 4 युवकों में से 2 पर मंदिर में धोखे से नमाज पढ़ने और 2 पर उसे मोबाईल द्वारा रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है।

अपने बचाव में क्या कहा फैसल खान ने?
नंद भवन मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैसल खान ने गिरफ्तार होने के बाद एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'उसने मंदिर में धोखे से नमाज नहीं पढ़ी थी। उसने कहा कि जब मैंने मंदिर में नमाज पढ़ी तब वहां कईं लोग मौजूद थे जिनमें से किसी ने मुझे मना नहीं किया।' फैसल ने कहा कि नमाज पढ़कर मैंने  कोई साजिश नहीं की है। एफआईआर के सवाल पर फैसल खान ने कहा था कि ये केस राजनीतिक कारणों से दर्ज हुआ है। 

इन धाराओं के तहत FIR दर्ज
दरअसल, इन चारों मुस्लिम युवकों पर आरोप है कि 29 अक्टूबर को मथुरा के नंद भवन मंदिर में घुसे। इसके बाद इनमें से दो लोगों ने मंदिर के सेवायतों को गुमराह कर मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी और अन्य दो लोगों ने इनकी तस्वीरें लीं। इस मामले में धारा 153A, 295, 505 के तहत मथुरा के बरसाना थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 

मंदिर प्रशासन ने कराई शिकायत दर्ज
न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार, ये शिकायत मंदिर प्रशासन की ओर से ही दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली से दो लोग मंदिर में आए थे। दोनों मुस्लिम लोगों ने बिना इजाजत के मंदिर परिसर में नमाज पढ़ी और अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए जो बाद में वायरल हो गए। एफआईआर में कहा गया है कि इनको फोटो डालने से हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और आस्था को गहरी ठेस पहुंची है।

कृष्ण जन्मभूमि और मस्जिद के विवाद के बीच हुई हरकत
गौरतलब है कि मथुरा में इस तरह का मामला ऐसे समय पर सामने आया है, जब यहां स्थित कृष्ण जन्मभूमि और उसके पास बनी मस्जिद का मामला अदालत पहुंचा है। हाल ही में मथुरा के कुछ हिंदुवादी संगठनों ने शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की अपील की है और मथुरा जिला अदालत में याचिका लगाई है। बता दें कि अब इस मामले में नवंबर में ही सुनवाई होनी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र में गाय 'राज्यमाता' घोषित, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?