मथुरापुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, तृणमूल कांग्रेस के बप्पी हलदर 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते

MATHURAPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में ममता बनर्जी की पार्टी एआईटीसी ने पं. बंगाल की मथुरापुर (SC) सीट पर कब्जा जमा लिया है, यहां से बप्पी हलदर (Bapi Haldar) को 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली है।

 

MATHURAPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में ममता बनर्जी की पार्टी एआईटीसी ने पं. बंगाल की मथुरापुर (SC) सीट पर कब्जा जमा लिया है, यहां से बप्पी हलदर (Bapi Haldar) को 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली है। वहीं इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के अशोक पुरकैत (Ashok Purkait) को हार का सामना करना पड़ा है। बप्पी हलदर को 755731 और अशोक पुरकैत को 554674 वोट मिले हैं।

मथुरापुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- एआईटीसी प्रत्याशी चौधरी मोहन जटुआ 2019 में मथुरापुर बने थे सांसद

- चौधरी मोहन जटुआ ने 2019 में 1 करोड़ रु. की संपत्ती घोषित की थी

- AITC के चौधरी मोहन जटुआ ने 2014-2009 में जीता था मथुरापुर सीट

- 2014 के इलेक्शन में मोहन जटुआ के पास कुल 48 लाख की दौलत थी

- 2009 में चौधरी मोहन के पास कुल 25 लाख की चल-अचल संपत्ती थी

- सीपीएम प्रत्याशी बासुदेब बर्मन 2004 में मथुरापुर सीट पर बने थे सांसद

- बासुदेब बर्मन के पास 2004 के इलेक्शन में कुल संपत्ती 27 लाख थी

नोटः मथुरापुर लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यहां पर 1652096 मतदाता थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1488785 थी। 2019 के चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी मोहन जटुआ 726828 वोट पाकर सांसद बने, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी श्यामाप्रसाद हलदर थे। उन्हें 522854 वोट मिला था। वहीं, 2014 में मथुरापुर संसदीय चुनाव का परिणाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में था। चौधरी मोहन जटुआ 630262 वोट पाकर सांसद बने। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रत्याशीरिंकू नस्कर 491494 वोट पाकर दूसरे स्थान पर थे।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts