LIC में नौकरी करती थीं उद्धव की पत्नी; इस शख्स ने पहली बार कराई थी मुलाकात, ऐसी है प्रेम कहानी

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री होंगे। उद्धव ठाकरे 59 साल के हैं और शिवसेना के अध्यक्ष भी हैं। 

मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री होंगे। उद्धव ठाकरे 59 साल के हैं और शिवसेना के अध्यक्ष भी हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने प्रमुख मराठी समाचार पत्र सामना के एडिटर इन चीफ पद से इस्तीफा दे दिया। 

महाराष्ट्र में एक महीने चले सियासी ड्रामे के बीच उद्धव ठाकरे कुशल राजनीतिक बनकर उभरे हैं। इस बीच उनके साथ हर बड़े मंच पर पत्नी रश्मि ठाकरे भी देखी गईं। बताया जाता है कि उद्धव ठाकरे को राजनीति के लिए राजी करने में पत्नी रश्मि की बड़ी भूमिका रही है। 

Latest Videos

कौन हैं रश्मि ठाकरे?
रश्मि ठाकरे का जन्म दोम्बिवली के एक मध्यम परिवार में हुआ था। 1980 में उन्होंने ग्रेजुएशन किया। रश्मि के पिता माधव पटनाकर एक बिजनेसमैन हैं। रश्मि ठाकरे परिवार को साथ लेकर चलने वालीं मानी जाती हैं। 

कैसे हुई उद्धव ठाकरे से मुलाकात?
रश्मि ने 1987 में एलआईसी में एक अनुबंध के तहत नौकरी की। इसी दौरान वे राज ठाकरे की बहन जयजयावंति से मिलीं। इस दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। जयजयावंति ने ही पहली बार रश्मि को उद्धव ठाकरे से मिलवाया था। जल्द ही दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। उद्धव ठाकरे और रश्मि ने 13 दिसंबर, 1989 को शादी कर ली। 

उद्धव-रश्मि के दो बेटे
रश्मि ने निर्मल स्वभाव के चलते परिवार वालों के बीच एक अलग छवि बना ली। बताया जाता है कि जब बालासाहेब ठाकरे बीमार पड़े तो उन्होंने अच्छे से देखभाल की। उद्धव और रश्मि को दो बेटे हैं, आदित्य और तेजस। आदित्य ठाकरे वर्ली से विधायक बने हैं, वहीं तेजस न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे