पीएम नरेंद्र मोदी के घर हाई लेवल बैठक, उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में सरकार गठन पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास पर भाजपा की हाई लेवल बैठक हुई। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास पर भाजपा की हाई लेवल बैठक हुई। इसमें गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्य के नेताओं के परामर्श से लिए गए फैसलों से अवगत कराया गया। गोवा और मणिपुर जैसे राज्यों में पार्टी के भीतर गुटबाजी विकसित हो रही है। मुख्यमंत्री पद के लिए कई उम्मीदवार उभर रहे हैं। आज भाजपा ने घोषणा की कि एन बीरेन सिंह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। यह घोषणा अन्य दावेदारों बिस्वजीत सिंह और युमनाम खेमचंद के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के एक दिन बाद हुई।

Latest Videos

एके शर्मा हैं यूपी के डिप्टी सीएम पद के दावेदार 
भाजपा ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे, लेकिन उनके मंत्रिमंडल के आकार या विभिन्न मंत्रालयों के लिए नामों को अंतिम रूप देने पर कोई बयान नहीं आया है। एक अहम सवाल यह है कि पिछले कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ के डिप्टी केशव मौर्य को शामिल किया जाएगा या नहीं। मौर्य अपना दल (कामेरावाड़ी) उम्मीदवार पल्लवी पटेल से चुनाव हार गए हैं। पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही थी। सूत्रों ने संकेत दिया कि वरिष्ठ नेता एके शर्मा इस पद के दावेदार के रूप में उभरे हैं।

यह भी पढ़ें- एन बीरेन सिंह होंगे मणिपुर के अगले मुख्यमंत्री, भाजपा विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के उम्मीदवारों पर पीएम मोदी और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ कई दौर की बातचीत की है। बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों में से 255 पर जीत दर्ज करते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। उसके सहयोगियों ने 18 और सीटें जीतीं। पिछले चुनावों की तुलना में टैली 43 कम थी, लेकिन पार्टी के वोट शेयर में बढ़ोतरी देखी गई।

यह भी पढ़ें- कश्मीरी पंडितों पर जुर्म के लिए गुलाम नबी ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार, कहा- कांग्रेस ने भी लोगों को बांटा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय