Meghalaya में Congress को पीके ने दिया बड़ा झटका, पूर्व सीएम मुकुल संगमा समेत 11 विधायक TMC में शामिल

पिछले कुछ दिनों से टीएमसी के लिए माहौल बना रहे रणनीतिकार प्रशांत किशोर मेघालय की राजधानी शिलांग में हैं। उनके शिलांग यात्रा के पहले ही मुकुल संगमा कुछ दिनों पहले कोलकाता गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2021 8:53 AM IST

गुवाहाटी। मेघालय (Meghalaya) में तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) ने बड़ी बढ़त हासिल की है। एक झटके में यहां पांव पसारते हुए टीएमसी (TMC) ने कांग्रेस सरकार के पूर्व सीएम मुकुल संगमा (Mukul Sangama) समेत 11 कांग्रेस विधायकों को दल में शामिल कर लिया है। टीएमसी ज्वाइन करते हुए मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा ने कहा कि उनको अफसोस है कि कांग्रेस एक प्रभावी विपक्ष की भूमिका अदा करने में असफल साबित हुई है। 

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को एक और सफलता

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से टीएमसी के लिए माहौल बना रहे रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) मेघालय की राजधानी शिलांग में हैं। उनके शिलांग यात्रा के पहले ही मुकुल संगमा कुछ दिनों पहले कोलकाता गए थे। कोलकाता में उन्होंने प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। गुरुवार को इस घोषणा के बाद इस मुलाकात और पीके के शिलांग में मौजूदगी की वजहों से पर्दा उठ चुका है। इसे पीके का टीएमसी के पक्ष में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। 

11 विधायकों ने एक साथ छोड़ा कांग्रेस

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के साथ कांग्रेस के 17 में से 11 विधायकों ने कांग्रेस को बॉय बोल दिया है। ये सभी अब टीएमसी ज्वाइन कर लिए हैं। दरअसल, संगमा कई महीनों से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। बताया जा रहा है कि राज्य में विन्सेंट पाला को मेघालय कांग्रेस का प्रमुख बनाए जाने के बाद यह फूट पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। 
बता दें कि मेघालय में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

टीएमसी लगातार कांग्रेस का विकल्प बन रही

टीएमसी देश के छोटे राज्यों में लगातार बढ़त बनाकर कांग्रेस के विकल्प के रूप में खुद को स्थापित कर रही है। कुछ महीनों पहले ही टीएमसी ने त्रिपुरा और असम में अपनी पार्टी की उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद गोवा में भी कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को ज्वाइन कराया। एक दिन पहले ही बिहार और हरियाणा में कई बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल कराया गया। 

यह भी पढ़ें:

Manish Tewari की किताब से असहज हुई Congress: अधीर रंजन चौधरी ने दी नसीहत, पूछा-अब होश में आए हैं, उस समय क्यों नहीं बोला

महाराष्ट्र कोआपरेटिव चुनाव में महाअघाड़ी को झटका, एनसीपी विधायक को बागी ने एक वोट से हराया, गृहराज्यमंत्री भी हारे

Share this article
click me!