शिलांग के पुलिस बाजार में IED Blast, साप्ताहिक बंदी के चलते टला बड़ा हादसा, कोई घायल नहीं

मेघालय की राजधानी शिलांग में रविवार शाम करीब 6:15 बजे एक बम धमाका हुआ। आईईडी ब्लास्ट शिलांग के सबसे व्यस्त इलाके पुलिस बाजार में हुआ। रविवार को साप्ताहिक बंदी होने के चलते बाजार की अधिकतर दुकानें बंद थी, लोग भी कम थे, जिसके चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 5:38 PM IST / Updated: Jan 30 2022, 11:10 PM IST

शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलांग (Shillong) में रविवार शाम करीब 6:15 बजे एक बम धमाका हुआ। संदिग्ध आईईडी ब्लास्ट शिलांग के सबसे व्यस्त इलाके पुलिस बाजार में हुआ। रविवार को साप्ताहिक बंदी होने के चलते बाजार की अधिकतर दुकानें बंद थी, लोग भी कम थे, जिसके चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मेघालय पुलिस और सेना की टुकड़ियों ने बाजार को बैरिकेड से घेरने के बाद सबकी आवाजाही बंद कर दी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां धमाके की जांच में जुट गईं हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार एक मोबाइल फोन स्टोर के फ्रंट पोर्शन और एक वाइन शॉप को धमाके से नुकसान हुआ है। 

Latest Videos

बम स्क्वॉयड कर रही जांच
ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नांगटेंगर का कहना है कि ब्लास्ट को IED के जरिए अंजाम दिए जाने का शक है। धमाका बेहद हल्का था। बम स्क्वॉयड मौके पर जांच कर रही है ताकि यह पक्का किया जा सके कि धमाका IED से ही किया गया है या किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल हुआ है। धमाके में कोई घायल नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि कहीं यह किसी बड़े धमाके को अंजाम देने के लिए पूर्वाभ्यास तो नहीं था।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
उधर, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने धमाके की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि शांति भंग करने की यह कोशिश कुछ और नहीं बल्कि एक कायराना काम है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में शांति बनी रहे।

 

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान का हिस्सा दिखा रहा WHO, TMC MP ने PM को लिखा पत्र

RRB NTPC भर्ती विवाद : रेलवे ने कहा- अपरेंटिस किए हुए युवाओं को बिना भर्ती प्रक्रिया के नहीं दे सकते नौकरी

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev