शिलांग के पुलिस बाजार में IED Blast, साप्ताहिक बंदी के चलते टला बड़ा हादसा, कोई घायल नहीं

Published : Jan 30, 2022, 11:08 PM ISTUpdated : Jan 30, 2022, 11:10 PM IST
शिलांग के पुलिस बाजार में IED Blast, साप्ताहिक बंदी के चलते टला बड़ा हादसा, कोई घायल नहीं

सार

मेघालय की राजधानी शिलांग में रविवार शाम करीब 6:15 बजे एक बम धमाका हुआ। आईईडी ब्लास्ट शिलांग के सबसे व्यस्त इलाके पुलिस बाजार में हुआ। रविवार को साप्ताहिक बंदी होने के चलते बाजार की अधिकतर दुकानें बंद थी, लोग भी कम थे, जिसके चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ।

शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलांग (Shillong) में रविवार शाम करीब 6:15 बजे एक बम धमाका हुआ। संदिग्ध आईईडी ब्लास्ट शिलांग के सबसे व्यस्त इलाके पुलिस बाजार में हुआ। रविवार को साप्ताहिक बंदी होने के चलते बाजार की अधिकतर दुकानें बंद थी, लोग भी कम थे, जिसके चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मेघालय पुलिस और सेना की टुकड़ियों ने बाजार को बैरिकेड से घेरने के बाद सबकी आवाजाही बंद कर दी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां धमाके की जांच में जुट गईं हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार एक मोबाइल फोन स्टोर के फ्रंट पोर्शन और एक वाइन शॉप को धमाके से नुकसान हुआ है। 

बम स्क्वॉयड कर रही जांच
ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नांगटेंगर का कहना है कि ब्लास्ट को IED के जरिए अंजाम दिए जाने का शक है। धमाका बेहद हल्का था। बम स्क्वॉयड मौके पर जांच कर रही है ताकि यह पक्का किया जा सके कि धमाका IED से ही किया गया है या किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल हुआ है। धमाके में कोई घायल नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि कहीं यह किसी बड़े धमाके को अंजाम देने के लिए पूर्वाभ्यास तो नहीं था।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
उधर, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने धमाके की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि शांति भंग करने की यह कोशिश कुछ और नहीं बल्कि एक कायराना काम है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में शांति बनी रहे।

 

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान का हिस्सा दिखा रहा WHO, TMC MP ने PM को लिखा पत्र

RRB NTPC भर्ती विवाद : रेलवे ने कहा- अपरेंटिस किए हुए युवाओं को बिना भर्ती प्रक्रिया के नहीं दे सकते नौकरी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा