महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को किया गया नजरबंद, उनके घर की तरफ जाने वाले रास्ते भी किए गए बंद

Published : Jan 02, 2020, 04:25 PM ISTUpdated : Jan 02, 2020, 04:34 PM IST
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को किया गया नजरबंद, उनके घर की तरफ जाने वाले रास्ते भी किए गए बंद

सार

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इल्तिजा अपनी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने के लिए जा रही थीं, तभी उन्हें हिरासत में लिया गया। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इल्तिजा अपनी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने के लिए जा रही थीं, तभी उन्हें हिरासत में लिया गया। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विट के मुताबिक उन्हें श्रीनगर में उन्हीं के घर में नजरबंद कर दिया गया है। इसके अलावा उनके घर की तरफ जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है।  

इल्तिजा करने वाली थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इल्तिजा मुफ्ती प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को श्रीनगर में उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। अभी और जानकारी आना बाकी है।

मां का ट्विटर हैंडल चलाती थीं इल्तिजा
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के एक दिन पहले ही राज्य के कई नेताओं को नजरबंद किया गया। उसके बाद से ही महबूबा मुफ्ती के बेटी इल्तिजा मुफ्ती मां की रिहाई की मांग रही थीं। महबूबा मुफ्ती का ट्विटर हैंडल इल्तिजा मुफ्ती ही चलाती हैं।

PREV

Recommended Stories

तुर्की का ड्रोन, पाकिस्तान की साजिश, भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर में कैसे गिराया गया Yiha कामिकेज़?
सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?