TV एक्ट्रेस अमरीन भट्ट के परिवार से मिलीं महबूबा मुफ्ती, कहा- BJP की नीतियों के कारण घाटी में बदले हालात

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शुक्रवार को अमरीन भट्ट के परिजनों से मिलीं। परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण कश्मीर का हालात खराब होते जा रहे हैं। बुधवार देर शाम को अमरीन की हत्या आतंकवादियों ने कर दी थी।

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 10:01 AM IST / Updated: May 27 2022, 03:41 PM IST

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) शुक्रवार को बडगाम में टीवी कलाकार अमरीन भट्ट (Tv Actress Amrin Bhatt) के परिजनों से मिलीं और दुख जताया। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में हालात दिन व दिन बदतर होते जा रहे हैं। आए दिन बेगुनाह लोगों को जान ली जा रही है। भाजपा सरकार की पॉलिसी से हालात बिगड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन से कोई भी अमरीन के परिवार से मिलने नहीं पहुंचा। हमारा मानना है कि रोजी-रोटी की तलाश में मरनेवाला हर कोई शहीद होता है। 

कौन थी अमरीन भट्ट
बता दें कि बडगाम जिले के चदूरा इलाके में रहने वालीं 35 वर्षीय अमरीन भट्ट के घर में अंधाधुंध फायरिंग के बाद आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव (social media influencer) रहती थीं। आतंकवादियों ने उसके 10 वर्षीय भतीजे को भी घायल कर दिया था। अमरीन को करीब से गोलियां मारी गई थीं। अमरीन लोकप्रिय सोशल मीडिया प्रभावकार थीं और उनके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों फॉलोअर्स थे। इससे पहले वह लोकप्रिय केबल चैनलों और डीडी कशीर चैनल से जुड़ी रहीं। इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकवादी उनके इस काम से खुश नहीं थे। 

Latest Videos

आतंकवादियों का कर दिया गया एनकाउंटर
टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट (Amreena Bhat) की हत्या करके भागे दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया है। अवंतीपोरा में यह मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने 3 दिन में जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकवादियों का सफाया किया है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया था। जम्मू-पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अमरीना भट्ट की हत्या में शामिल इन आतंकवादियों को मार गिराया। कश्मीर जोन पुलिस के IGP ने tweet करके बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाहिद मुश्ताक निवासी बडगाम और फरहान हबीब निवासी हकरीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है।

उन्होंने लश्कर के कमांडर लतीफ के कहने पर अमरीन को मारा था। पुलिस ने आतंकवादियों के पास से 1 एके 56 राइफल, 4 मैगजीन और एक पिस्टल बरामद की है। एक रिपोर्ट के अनुसार महबूबा मुफ्ती ने परिजनों से मुलाकात के बाद इस बात पर सवाल उठाया कि इतनी जल्दी अमरीन भट्ट के हत्यारे मार दिए गए। कई हत्यारे तो अब भी खुले घूम रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया