Monsoon Alert: पिछले साल की तुलना में इस बार देश में औसत बारिश 103% रहने की उम्मीद

इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून (south west monsoon) पिछले साल की तुलना में और अधिक जलवा दिखाएगा। भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) ने अनुमान लगाया है कि इस साल औसत बारिश 103% तक हो सकती है। IMD ने वर्तमान मानसून सीजन के लिए अपडेटेड लॉन्ग रेंज फोरकास्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी।
 

Amitabh Budholiya | Published : May 31, 2022 9:11 AM IST / Updated: May 31 2022, 02:46 PM IST

नई दिल्ली. लोगों के लिए खुशखबरी है कि इस बार मानसून पिछले साल की तुलना में और अधिक मेहरबान रहेगा। भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) ने अनुमान लगाया है कि इस साल औसत बारिश 103% तक हो सकती है। IMD ने वर्तमान मानसून सीजन के लिए अपडेटेड लॉन्ग रेंज फोरकास्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी।  भारत मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र( IMD DG Mrutyunjay Mohapatra) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस मानसून सीजन में बारिश का लंबी अवधि में औसत103 फीसदी रहने की उम्मीद है। इससे पहले अप्रैल में आईएमडी ने कहा था कि देश में सामान्य वर्षा होगी। यानी पूरे सीजन में इसका औसत 99% रहेगा।

29 मई को मानसून की शुरुआत होने की घोषणा की थी
महापात्र ने बताया कि देश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी और हर तरफ खूब बारिश होगी। उन्होंने कहा कि मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में लंबी अवधि की औसत बारिश के 106 फीसदी की उम्मीद कर सकते हैं, जबकि उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। IMD ने 29 मई को केरल में मानसून की शुरुआत की घोषणा की थी, जो सामान्य शुरुआत की तारीख से तीन दिन पहले था। 

Latest Videos

इन राज्यों में बेहतर बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत के उत्तरी इलाकों सहित ज्यादातर जगहों पर जून से सितंबर के बीच अच्छी बारिश के आसार हैं। केरल, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, दक्षिणी असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के इलाकों में सामान्य से कम बारिश का पूर्वानुमान है।

इन राज्यों में इस डेट को पहुंचता है मानसून
डेट    राज्य

01 जून-लक्षद्वीप, पुडुचेरी, तमिलनाडु

03 जून-कर्नाटक, असम, मेघालय

04-07 जून-महाराष्ट्र, तेलंगाना, सिक्किम

08-15 जून-छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड

16-20 जून-पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड

21-25 जून-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर

26-30 जून-पंजाब, हरियाणा 

यह भी पढ़ें
दिल्ली में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, पेड़ उखड़े, पानी में बह गया शख्स, हाथ पर है टैटू-'किरण आई लव यू'
Weather report: दिल्ली में आंधी से उखड़े पेड़, मेनका गांधी खुद हटाते दिखीं, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev