
नई दिल्ली. कोलकाता से लेकर दिल्ली तक मेट्रो के कर्णधार और मेट्रो मैन नाम से चर्चित ई श्रीधरन अब राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं। केरल में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में श्रीधरन इसी महीने भाजपा का दामन थामने वाले हैं। भाजपा का दावा है कि श्रीधरन 21 फरवरी को पार्टी की विजय यात्रा के दौरान पार्टी की सदस्यता लेंगे। केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन के नेतृत्व में 21 फरवरी से विजय यात्रा शुरू होनी है।
के सुरेंद्रन ने बताया कि श्रीधरन 21 फरवरी को कासरगोड से शुरू होने वाली विजय यात्रा के दौरान भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, श्रीधरन ने भाजपा के साथ काम करने की इच्छा जताई। हालांकि, अभी श्रीधरन ने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
कौन हैं मेट्रो मैन?
ई श्रीधरन को कोलकाता से दिल्ली तक मेट्रो में अहम योगदान के लिए जाना जाता है। इसी के चलते उनका नाम मेट्रो मैन पड़ा। उन्हें इसी योगदान के चलते 2001 में पद्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उनके इन कार्यों को देखते हुए फ्रांस सरकार ने भी 2005 में उन्हें Chavalier de la Legion d’honneur अवार्ड से सम्मानित किया था। उन्हें अमेरिका की टाइम्स मैग्जीन एशिया का हीरो टाइटल दे चुकी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.