रात 1 बजे आया फ्रेंड रिक्वेस्ट, चैट और नंबर शेयरिंग बना जाल-चला गया 2.5 लाख

मुंबई में एक युवक को इंस्टाग्राम पर देर रात मिले फ्रेंड रिक्वेस्ट के बाद चैट और नंबर शेयर करना महंगा पड़ गया। युवक को अश्लील वीडियो कॉल के बाद ब्लैकमेल कर 2.5 लाख रुपये हड़प लिए गए। दादर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 20, 2024 3:20 PM IST

मुंबई: आधी रात को इंस्टाग्राम पर मिले फ्रेंड रिक्वेस्ट और उसके बाद हुई चैटिंग एक युवक के लिए जाल बन गई। बैंक कर्मचारी को धमकी देकर ढाई लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। मुंबई में 15 अगस्त की रात को यह घटना घटी। निजी बैंक में सीनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत 26 वर्षीय युवक ने सोमवार को पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। 

मुंबई के प्रभादेवी इलाके में रहने वाले युवक को सुबह एक बजे इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। कृति शर्मा नाम के अकाउंट से आए रिक्वेस्ट को स्वीकार करने के बाद तुरंत ही चैटिंग शुरू हो गई, ऐसा पुलिस में दर्ज एफआईआर में बताया गया है। चैटिंग के दौरान युवती ने मोबाइल नंबर माँगा। युवक ने अपना नंबर दे दिया। इसके बाद युवती ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया।

Latest Videos

कॉल रिसीव करते ही युवक ने देखा कि दूसरी तरफ युवती नग्न अवस्था में है। युवक को भी अपने कपड़े उतारने का इशारा किया गया। शिकायत में आरोप है कि युवक को पता ही नहीं चला कि कब युवती ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद सुबह 1.20 बजे उसी नंबर से व्हाट्सएप पर युवक को उसका नग्न वीडियो भेज दिया गया। 

धमकी दी गई कि अगर मांगी गई रकम नहीं दी तो इंस्टाग्राम पर उसके सभी कॉन्टैक्ट्स को यह वीडियो भेज दिया जाएगा। पहले एक लाख रुपये देकर वीडियो डिलीट करवाने की बात कही गई। इस तरह बार-बार धमकी देकर युवक से ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए गए। 

पाँच यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए युवक ने पैसे ट्रांसफर किए। जब धमकियाँ मिलना बंद नहीं हुई तो युवक को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उसने दादर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। भारतीय दंड संहिता और आईटी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जाँच जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया