शहीद का पार्थिव शरीर लेने जा रहे परिवार के साथ शर्मनाक व्यवहार, यूजर ने पूछा- क्या यही है हमारा सम्मान?

भारतीय वायुसेना का एक ट्विन सीटर मिग-21 ट्रेनर विमान गुरुवार की शाम राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण उड़ान के लिए रवाना हुआ था। रात करीब 9:10 बजे बाड़मेर के पास विमान का एक्सीडेंट हो गया। इस क्रैश में दो पायलट्स शहीद हो गए हैं। 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 30, 2022 12:12 PM IST / Updated: Jul 30 2022, 05:55 PM IST

नई दिल्ली। देश की सीमाओं पर हमारी सुरक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदों के परिवारों के लिए सोशल मीडिया पर चाहे जितना भावनाएं अर्पित कर दें लेकिन असल जीवन में उस सम्मान को देना भूल जाते हैं। राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 क्रैश में मारे गए पायलट के एक परिवार के साथ दिल्ली-जोधपुर फ्लाइट में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है। शहीद सैनिक के परिवार के साथ ऐसा सलूक शर्मसार कर देने वाला है। फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर उस अपमानजनक घटना का जिक्र करते हुए पूछा है कि क्या यही है देश के लिए प्राण न्योछावर करने वालों के प्रति हमारा सम्मान...

क्या हुआ था दिल्ली-जोधपुर फ्लाइट में?

Latest Videos

राजस्थान के बाड़मेर में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान गुरुवार शाम भारतीय वायु सेना के मिग -21 जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल की मौत हो गई। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल के परिवार ने शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर लेने के लिए दिल्ली से जोधपुर की यात्रा की। जोधपुर पहुंचने के पहले फ्लाइट क्रू ने सबसे अनुरोध किया कि पहले शहीद के परिजन को उतरने दिया जाए लेकिन किसी ने उस अनुरोध का ध्यान नहीं दिया और तेजी से सभी निकलने लगे इस बात का ध्यान दिए बगैर की सेना के एक जाबांज का परिवार भारत मां के सपूत का पार्थिव शरीर लेने जाने के लिए इंतजार कर रहा है।

शेरबीर पनाग ने ट्वीट कर सवाल उठाए...

शेरबीर पनाग ने ट्वीट किया, 'फ्लाइट लेफ्टिनेंट बल का परिवार तीसरी पंक्ति में मेरे बगल में बैठा था। फ्लाइट ने जैसे ही लैंड किया कैप्टन ने सभी से अनुरोध किया कि बल परिवार को पहले उतरने दिया जाए। लेकिन पहली और दूसरी पंक्ति में बैठे लोगों ने कैप्टन की अनाउसमेंट की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।'

शेरबीर पनाग ने कहा कि अन्य यात्रियों ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट के परिवार को पहले नहीं उतरने दिया। शेरबीर ने बताया कि जब लोगों को ऐसा करते देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उनको तेज आवाज में चिल्लाना पड़ा। उन्होंने लिखा, 'मुझे और कुछ अन्य यात्रियों को ऊंची आवाज़ में चिल्लाना पड़ा ताकि उन्हें बैठाया जा सके और बल परिवार को जाने दिया जाए। अपने देश के नागरिकों के इस तरह के स्वार्थी व्यवहार को देखकर हैरानी हुई। यही है बलिदान के लिए हमारे सम्मान की वास्तविकता।'

कौन हैं शेरबीर पनाग?

शेरबीर पनाग, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) एचएस पनाग के बेटे हैं। वह बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग के भाई भी हैं। वह पेशे से लॉयर हैं। कॉरपोरेट व अन्य क्षेत्रों के कानून के जानकार हैं।

गुरुवार को हुआ था हादसा

भारतीय वायु सेना के पायलट गुरुवार रात को हादसे का शिकार हो गया था। बाडमेर के पास मिग-21 क्रैश होने की वजह से दो पायलट की जान चली गई थी। दो सीट वाला मिग -21 ट्रेनिंग विमान बाड़मेर के पास एक ट्रेनिंग उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल के अलावा उस विमान में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले विंग कमांडर एम राणा भी सवार थे। वायुसेना मुख्यालय ने मिग-21 क्रैश के कारणों का पता लगाने के लिए पहले ही कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें: 

भारतीय वायुसेना का फाइटर विमान Mig 21 राजस्थान में क्रैश, दोनों पायलट हुए शहीद

शिक्षक भर्ती घोटाला का डायरी खोलेगी राज! पार्थ चटर्जी और अर्पिता का कनेक्शन भी आया सामने?

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts