स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 2021 की शुरूआत में ही भारत में आ जाएगी कोरोना वैक्सीन


सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन साल 2021 की शुरुआत में भारत में उपलब्ध हो जाएगी। इसी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अभी संभावित वैक्सीन के लिए 3 उम्मीदवार हैं, जो क्लीनिकल ट्रायल के चरण में पहुंच गए हैं और हमें उम्मीद है कि 2021 की पहली तिमाही में देश में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों के भीतर नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 82 हजार को पार हो गया है। सोमवार को देश में संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार हो गई। 

नई दिल्ली. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन साल 2021 की शुरुआत में भारत में उपलब्ध हो जाएगी। इसी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अभी संभावित वैक्सीन के लिए 3 उम्मीदवार हैं, जो क्लीनिकल ट्रायल के चरण में पहुंच गए हैं और हमें उम्मीद है कि 2021 की पहली तिमाही में देश में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों के भीतर नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 82 हजार को पार हो गया है। सोमवार को देश में संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार हो गई। 

कोविड वैक्सीन का पोर्टल हुआ लॉन्च

Latest Videos

स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को ही कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर वैक्सीन से जुड़ी सारी रिसर्च और डेवलपमेंट के अलावा इसकी लॉन्च डेट व अन्य जानकारियां भी मौजूद रहेंगी। यहां ऑनलाइन जाकर कोई भी व्यक्ति वैक्सीन के बारे में अपनी जरूरत की जानकारी हासिल कर सकता हैं। 

ऐतिहासिक दिन है आईसीएमआर के लिए

सोमवार को ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की 100 साल की टाइमलाइन को भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन आईसीएमआर के लिए ऐतिहासिक है और 100 साल की टाइमलाइन जारी करना मेरे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह इस संस्थान से जुड़े वैज्ञानिकों के काम के बारे में बताएगी और साथ ही आने वाले वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bank Holiday 2025: आ गई छुट्टियों की लिस्ट, जानें 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
LIVE🔴: आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस | AAP
महाकुंभ में मुस्लिमों की नो एंट्री! मोहम्मद कैफ ने दे दिया जवाब #Shorts
Benjamin Netanyahu Health: जंग के बीच क्यों बदल गया इजराइल का प्रधानमंत्री, नेतन्याहू को क्या हुआ?
'अब केजरीवाल पुजारियों को देंगे धोखा' Pujari Granthi Samman Yojana पर भड़की BJP #Shorts