सरकार ने सरदार पटेल के नाम से अवार्ड की शुरूआत की, 31 अक्टूबर को होगी घोषणा

Published : Sep 25, 2019, 05:44 PM ISTUpdated : Sep 25, 2019, 06:43 PM IST
सरकार ने सरदार पटेल के नाम से अवार्ड की शुरूआत की, 31 अक्टूबर को होगी घोषणा

सार

मंत्रालय ने कहा है कि इस अवार्ड का मकसद राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने और मजबूत तथा अखण्ड भारत के मूल्य को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय और प्रेरक योगदान के लिए सम्मानित करना है।

नई दिल्ली (New Delhi). सरकार ने भारत की एकता और अखंडता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर सर्वोच्च नागरिक अवार्ड शुरू किया है।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पुरस्कार में एक पदक और एक प्रशस्ति पत्र होगा। यह सम्मान विशेष स्थिति और अत्यधिक सुयोग्य मामलों को छोड़कर मरणोपरांत प्रदान नहीं किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि इस अवार्ड के साथ कोई भी मौद्रिक राशि या नकद अवार्ड संबद्ध नहीं होगा। एक साल में तीन से अधिक अवार्ड नहीं दिए जाएंगे।

इस अवार्ड की घोषणा राष्ट्रीय एकता दिवस, यानी सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को की जाएगी। गृह मंत्रालय द्वारा सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड शुरू करने के संबंध में अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा है कि इस अवार्ड का मकसद राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने और मजबूत तथा अखण्ड भारत के मूल्य को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय और प्रेरक योगदान के लिए सम्मानित करना है।

राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा पुरूस्कार
बयान में कहा गया है कि यह अवार्ड राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म अवार्ड समारोह के साथ एक समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा इस अवार्ड के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा जिसमें मंत्रिमंडल सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, राष्ट्रपति के सचिव, गृह सचिव, सदस्य होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा चुने गए तीन-चार गणमान्य लोग भी समिति में शामिल होंगे।

कैसे होगा नामांकन
बयान के अनुसार भारत में स्थित संस्था या संगठन या कोई भी भारतीय नागरिक इस अवार्ड के लिए किसी योग्य व्यक्ति को नामित कर सकता है। व्यक्ति स्वयं को भी नामांकित कर सकते हैं। राज्य सरकारें, संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन और मंत्रालय भी नामांकन भेज सकते हैं। नामांकन प्रति वर्ष आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदनों को गृह मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से डिज़ाइन की गई वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा करना जरूरी होगा।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल