महाराष्ट्र के अमरावती पॉवर प्लांट में कोयले की कमी से नहीं, बल्कि हॉपर अनलोडिंग सिस्टम न होने से आई परेशानी

कोयले की कीम के चलते महाराष्ट्र के अमरावती स्थित रतनइंडिया पावर लिमिटेड के बिजली संयंत्र(power plant) को बंद किए जाने की खबरों को रेलवे ने गलत बताया है। रेलवे ने इन खबरों को भ्रामक बताते हुए सच्चाई बयां की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 4:55 AM IST / Updated: Jan 25 2022, 10:27 AM IST

नई दिल्ली. पिछले दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि कोयले की कीम के चलते महाराष्ट्र के अमरावती स्थित रतनइंडिया पावर लिमिटेड के बिजली संयंत्र(power plant) बंद करना पड़ा। रेलवे ने इन खबरों को भ्रामक बताते हुए सच्चाई बयां की है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्टों में ऐसी चिंता व्यक्त की गई है कि खदानों से दूर स्थित बिजली उत्पादक संयंत्रों को रेक आवंटन में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। इन रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य क्षेत्र (एसईसीआर) की ओर से अपर्याप्त रेक आवंटन के चलते कोयले की कमी होने के कारण महाराष्ट्र के अमरावती स्थित रतनइंडिया पावर लिमिटेड द्वारा संचालित बिजली संयंत्र भी बंद कर दिया गया है। इन भ्रामक मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए रेल मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है।

रेलवे ने  यह बताई सच्चाई 

यह भी पढ़ें
PMRBP विजेताओं से रूबरू हुए PM मोदी, 'वोकल फॉर लोकल' की अपील-'भविष्य में भारत में बने प्रॉडक्ट्स ही खरीदें'
दि‍ल्‍ली के Cryptocurrency चोरी केस में फ‍िलिस्‍तीनी आतंकी संगठन हमास का कनेक्‍शन, क्‍या है पूरा मामला
BSF ने तोड़ी आतंकवादियों की कमर, 2021 में J&K से बड़ी मात्रा में हथियार और ड्रग्स की खेप पकड़ी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!