
MIRZAPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर संसदीय सीट पर अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) 37810 वोटों से जीत गई हैं। अनुप्रिया पटेल काे 471631 वोट मिले। सपा प्रत्याशी रमेश चंद्र बिंद (Ramesh Chand Bind) को 433821 वोट मिले हैं। बसपा के मनीष त्रिपाठी (Manish Kumar) 144446 वोट मिले हैं।
मिर्जापुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- अदल प्रत्याशी अनुप्रिया सिंह पटेल 2019 में बनी थीं मिर्जापुर की सांसद
- अनुप्रिया सिंह पटेल के पास 2019 में 2 करोड़ की संपत्ती थी, 2 केस दर्ज
- 2014 के इलेक्शन में अनुप्रिया पटेल के पास मिर्जापुर की गद्दी थी
- अनुप्रिया पटेल ने 2014 में अपनी कुल दौलत 2 करोड़ रु. शो की थी
- सपा प्रत्याशी बाल कुमार पटेल ने 2009 में मिर्जापुर सीट पर किया कब्जा
- बाल कुमार पटेल के पास 2009 में कुल संपत्ती 2 करोड़, 10 केस दर्ज था
- 2004 के चुनाव में नरेन्द्र कुमार कुशवाह को मिर्जापुर की कुर्सी मिली थी
- 12वीं पास नरेन्द्र कुमार कुशवाह के पास 2004 में 7 हजार की दौलत थी
नोटः मिर्ज़ापुर लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1845150 वोटर थे, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 1720661 था। 2019 के चुनाव में मिर्जापुर सीट पर अपना दल (सोनीलाल) प्रत्याशी अनुप्रिया सिंह पटेल सांसद बनीं। 591564 वोट पाकर उन्होंने सपा प्रत्याशी रामचरित्र निषाद (359556 वोट) को हराया था। वहीं, 2014 में अपना दल प्रत्याशी अनुप्रिया सिंह पटेल को मिर्जापुर की जनता ने जीत का आर्शीवाद दिया था। अनुप्रिया को 436536 वोट मिला था, उन्होंने बसपा प्रत्याशी समुद्र बिंद को हराया था। उन्हें कुल 217457 वोट मिला था।
पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट