मिस कोहिमा की सेकंड रनर अप से पूछा गया, मोदी से मिलेंगी तो क्या कहेंगी, जो जवाब दिया वो हुआ वायरल

Published : Oct 15, 2019, 06:08 PM ISTUpdated : Oct 15, 2019, 06:29 PM IST
मिस कोहिमा की सेकंड रनर अप से पूछा गया, मोदी से मिलेंगी तो क्या कहेंगी, जो जवाब दिया वो हुआ वायरल

सार

सोशल मीडिया पर नागालैंड में हुए मिस कोहिमा ब्यूटी पीजेंट 2019 के आयोजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कॉन्टेस्ट में सवाल-जवाब राउंड के दौरान सेकंड रनर-अप विकोनू साचू से पीएम मोदी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया।

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर नागालैंड में हुए मिस कोहिमा ब्यूटी पीजेंट 2019 के आयोजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कॉन्टेस्ट में सवाल-जवाब राउंड के दौरान सेकंड रनर-अप विकोनू साचू से पीएम मोदी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। विकोनू साचू का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सवाल- मोदी से किस मुद्दे पर बात करना चाहेंगी?
सेकंड रनर-अप विकोनू साचू से सवाल किया गया कि अगर पीएम मोदी उन्हें बातचीत के लिए बुलाते हैं तो वो उनसे किस मुद्दे पर बात करना चाहेंगी? इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने कहा, "अगर मुझे भारत के प्रधानमंत्री आमंत्रित करते हैं तो मैं उन्हें गाय से ज्यादा महिलाओं की स्थिति पर फोकस करने की अपील करूंगी।

"

 

 

PREV

Recommended Stories

भारत में 40 लाख लाइसेंसी बंदूकें, जानें कौन सा राज्य है नंबर वन?
आधी रात को रेलवे ट्रैक पर क्या करने पहुंच गई महिंद्रा थार-WATCH VIDEO