
नई दिल्ली. दिल्ली की एक जेल में मोबाइल फोन सेमत कई धारधार समान बरामद किया गया है। जेल अधिकारियों के अनुसार, 6 और 7 जनवरी की रात मंडोली जेल में की गई तलाशी के दौरान 19 मोबाइल फोन, हाथ से बने धारदार सामान, तार और 1500 रुपये नकद बरामद किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक जेल से चल रहे उगाही के धंधे को देखते हुए छापामार कार्रवाई की गई। अब इस बात की जांच की जा रही है किसकी मिलीभगत से जेल में फोन आ रहे हैं। ऐसे अधिकारियों और कर्मियों पर जल्द ही गाज गिर सकती है।
तिहाड़ जेल के जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि गुरुवार देर रात जेल अधिकारियों की टीम ने मंडोली जेल संख्या 13 पर छापा मारा। इस दौरान टीम को वहां पर कई कैदी फोन चलाते मिले। ऐसे में तलाशी के दौरान कैदियों के पास 19 मोबाइल, 18 चार्जर, ईयरफोन, डेटा केबल। साथ ही हाथ से बनाए गए घातक हथियार और 15 सौ रुपए बरामद हुए है। जेल अधिकारियों के मुताबिक जेल से चल रहे उगाही के धंधे को देखते हुए छापामार कार्रवाई की गई। फिलहाल अब इस बात की जांच-पड़ताल की जा रही है। हालांकि किसकी मिलीभगत से जेल में फोन आ रहे हैं।
तंबाकू पहुंचाने वाला डाकिया पकड़ा गया
कैदी को तंबाकू पहुंचने वाले डाकिया को जेल कर्मियों ने रंगेहाथ दबोच लिया। तलाशी अभियान के तहत मनीआर्डर लेकर जेल नंबर एक के परिसर में पहुंचे एक डाकिया को उस समय पकड़ लिया गया जब वह एक एक कैदी को तंबाकू के छह पाउच दे रहा था।
इसे भी पढ़ें- संक्रमित भी हैं, आइसोलेशन में भी हैं लेकिन नहीं है Corona के लक्षण, जानें ऐसे में क्या करें क्या ना करें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.