मोदी ने की दीया जलाने की अपील, ममता बोली- मुझे सोना होगा तो सोऊंगी,राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए

Published : Apr 04, 2020, 12:49 PM IST
मोदी ने की दीया जलाने की अपील, ममता बोली- मुझे सोना होगा तो सोऊंगी,राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए

सार

पीएम मोदी के दीया, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर सियासी संग्राम खड़ा हो गया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा, अभी मैं राजनीति करूं या कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकूं। वहीं, चिदंबरम ने कहा कि दीया तो जलाएंगे लेकिन आप अर्थशास्त्रियों की भी बात सुनें। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो जारी कर अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट अपने बालकनी या दरवाजे पर जलाए। पीएम के इस अपील के बाद कई लोग स्वागत कर रहे हैं तो कई लोग आपत्ति भी जता रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री के मामलों में नहीं पड़ती,  जिनको मोदी की बात सही लगे, वे मानें।'

अगर मुझे सोना होगा, तो मैं सोऊंगीः ममता 

दीया, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टिप्पणी की। ममता ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी के मामलों में नहीं पड़ती। अभी मैं राजनीति करूं या कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकूं। आप लोग क्यों राजनीतिक जंग कराना चाहते हैं। जिनको मोदी की बात सही लगे, वे मानें। अगर मुझे सोना होगा, तो मैं सोऊंगी। यह बिल्कुल निजी मामला है।’’

भारत की जीडीपी को 8-10% तक लाएंः मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मोदी की अपील पर कहा, ‘‘लाइट बंद करके बालकनी में आएं? मोदी जी, सच्चाई का सामना करें। भारत की जीडीपी को 8-10% तक लाएं। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के लिए तत्काल मजदूरी सुनिश्चित कीजिए। फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के नाम पर असली प्रेस को रोकना बंद करें।’’ 

दिया जलाएंगे लेकिन आप अर्थशास्त्रियों की बात सुनेंः चिदंबरम 

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘हम आपकी सुनेंगे और 5 अप्रैल को दिया जलाएंगे, बदले में आप भी अर्थशास्त्रियों की बात सुनें। आज हम आपसे उन गरीबों के लिए एक सहायता पैकेज की उम्मीद कर रहे थे, जिसे वित्त मंत्री ने नजरअंदाज कर दिया था।’’

सिर्फ फील गुड मोमेंटः शशि थरूर 

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ‘‘प्रधान शोमैन को सुना। उन्होंने लोगों की पीड़ा, बोझ और वित्तीय चिंताओं को लेकर कुछ नहीं कहा। यह सिर्फ फोटो-ऑप प्रधानमंत्री द्वारा तैयार किया गया फील-गुड मोमेंट था।’’ 

कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, "‘मोदी जी तर्क का दीया जलाएं, अंधविश्वास का नहीं।’’

मोदी की अपील-5 अप्रैल को 9 मिनट के लिए बंद करें लाइट

शुक्रवार को मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने लिए लाइटबंद दिया जलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘हमें प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। रविवार को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण है। घर की सभी लाइटें बंद कर, दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।’’

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?