मोदी ने की दीया जलाने की अपील, ममता बोली- मुझे सोना होगा तो सोऊंगी,राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए

पीएम मोदी के दीया, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर सियासी संग्राम खड़ा हो गया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा, अभी मैं राजनीति करूं या कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकूं। वहीं, चिदंबरम ने कहा कि दीया तो जलाएंगे लेकिन आप अर्थशास्त्रियों की भी बात सुनें। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो जारी कर अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट अपने बालकनी या दरवाजे पर जलाए। पीएम के इस अपील के बाद कई लोग स्वागत कर रहे हैं तो कई लोग आपत्ति भी जता रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री के मामलों में नहीं पड़ती,  जिनको मोदी की बात सही लगे, वे मानें।'

अगर मुझे सोना होगा, तो मैं सोऊंगीः ममता 

Latest Videos

दीया, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टिप्पणी की। ममता ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी के मामलों में नहीं पड़ती। अभी मैं राजनीति करूं या कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकूं। आप लोग क्यों राजनीतिक जंग कराना चाहते हैं। जिनको मोदी की बात सही लगे, वे मानें। अगर मुझे सोना होगा, तो मैं सोऊंगी। यह बिल्कुल निजी मामला है।’’

भारत की जीडीपी को 8-10% तक लाएंः मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मोदी की अपील पर कहा, ‘‘लाइट बंद करके बालकनी में आएं? मोदी जी, सच्चाई का सामना करें। भारत की जीडीपी को 8-10% तक लाएं। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के लिए तत्काल मजदूरी सुनिश्चित कीजिए। फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के नाम पर असली प्रेस को रोकना बंद करें।’’ 

दिया जलाएंगे लेकिन आप अर्थशास्त्रियों की बात सुनेंः चिदंबरम 

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘हम आपकी सुनेंगे और 5 अप्रैल को दिया जलाएंगे, बदले में आप भी अर्थशास्त्रियों की बात सुनें। आज हम आपसे उन गरीबों के लिए एक सहायता पैकेज की उम्मीद कर रहे थे, जिसे वित्त मंत्री ने नजरअंदाज कर दिया था।’’

सिर्फ फील गुड मोमेंटः शशि थरूर 

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ‘‘प्रधान शोमैन को सुना। उन्होंने लोगों की पीड़ा, बोझ और वित्तीय चिंताओं को लेकर कुछ नहीं कहा। यह सिर्फ फोटो-ऑप प्रधानमंत्री द्वारा तैयार किया गया फील-गुड मोमेंट था।’’ 

कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, "‘मोदी जी तर्क का दीया जलाएं, अंधविश्वास का नहीं।’’

मोदी की अपील-5 अप्रैल को 9 मिनट के लिए बंद करें लाइट

शुक्रवार को मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने लिए लाइटबंद दिया जलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘हमें प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। रविवार को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण है। घर की सभी लाइटें बंद कर, दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।’’

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP