कोरोना काल के शुरू होते ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते व अन्य भत्तों पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन स्थितियों के सामान्य होने के बाद इस पर विचार करने की मांग हो रही थी। कैबिनेट इस पर निर्णय ले सकता है।
नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट विस्तार के पहले एक और बड़ा फैसला सरकार लेने जा रही है। केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए को लेकर निर्णय लेने वाली है। बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में इस संबंध में अहम फैसला लिया जा सकता है।
दरअसल, कोरोना काल के शुरू होते ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते व अन्य भत्तों पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन स्थितियों के सामान्य होने के बाद इस पर विचार करने की मांग हो रही थी। कैबिनेट इस पर निर्णय ले सकता है।
जुलाई से डीए शुरू करने की फर्जी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल
केंद्र सरकार के कोरोना काल में डीए बंद करने के बाद इधर जब स्थितियां सामान्य हुई हैं तो सोशल मीडिया पर एक फर्जी सूचना खूब वायरल हुई। इस सूचना के अनुसार जुलाई से केंद्र सरकार डीए देना शुरू कर रही है। लेकिन वित्त मंत्रालय ने इस तरह की किसी भी आदेश से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें
भागवत का बयान-हिंदू-मुस्लिम का DNA एक...पर ओवैसी का पलटवार-हिंसा गोडसे की हिंदुत्व वाली सोच का हिस्सा
महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, धक्कामुक्की के आरोप के बाद BJP के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित
प्रणव दा के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ज्वाइन किया TMC , बोले-ममता ही देश में बीजेपी को रोक सकती