मोदी की डिग्री पर केजरीवाल को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

पीएम मोदी की डिग्री पर टिप्पणी मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। मानहानि मामले में उनकी याचिका खारिज हो गई है। गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी।

rohan salodkar | Published : Oct 21, 2024 12:46 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री पर टिप्पणी को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा दायर मानहानि मामले को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। मानहानि मामले में जारी समन को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पहले गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। इस आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

इसी मामले में पहले संजय सिंह द्वारा दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने इस साल अप्रैल में खारिज कर दी थी। जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस एस वी एन भट्टी की पीठ ने इसी बात का हवाला देते हुए केजरीवाल की याचिका भी खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सभी विवादों का निपटारा ट्रायल में किया जा सकता है और वह मामले के गुण-दोष में नहीं जा रहा है।

Latest Videos

केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाया कि मोदी की डिग्री विश्वविद्यालय ने क्यों प्रकाशित नहीं की और क्या डिग्री फर्जी है? सिंघवी ने आगे कहा कि अगर बयान मानहानिकारक है, तो आपराधिक मानहानि का मामला मोदी को, न कि गुजरात विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को दायर करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बयान किसी भी तरह से विश्वविद्यालय को बदनाम नहीं करते।

विश्वविद्यालय की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने संजय सिंह मामले में दिए गए आदेश का हवाला दिया। इसके बाद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि संजय सिंह के बयान अलग थे। एक समय पर, वकील ने कहा कि केजरीवाल अपने बयान पर खेद व्यक्त करने को तैयार हैं। हालांकि, सॉलिसिटर जनरल ने इसका कड़ा विरोध किया और कहा कि शिकायतकर्ता को लापरवाही से बयान देने और फिर माफी मांगने की आदत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी से जुड़े मामले में बढ़ गई मुश्किलें
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर क्यों भड़क गए पप्पू यादव #Shorts
करवाचौथ के दिन इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, घर में आएगी सुख-समृद्धि । Karwa Chauth 2024
किन लोगों को टारगेट करता है लॉरेंस बिश्नोई, क्या होती डिमांड? जानिए गैंग का पूरा नेक्सस
छलनी से चांद का दीदार और जमकर मस्ती, बॉलीवुड सितारों ने ऐसे मनाया करवाचौथ । Karwa Chauth 2024